गौशालाओं में नहीं है चारा भूसा की व्यवस्था भीषण ठंड में कीचड़ में बैठने के लिए मजबूर है गोवंश

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श 

 

बांदा। जिलाधिकारी के आदेश साबित हो रहे हवा हवाई जिले की गौशालाओं में नहीं है किसी प्रकार की कोई व्यवस्था भीषण ठंड में गोवंशो की रोजाना मौते हो रही है। गोवंशो के नाम पर सरकार द्वारा आवंटित धन को ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर बंदर बांट कर रहे हैं और गोवंश भूख प्यास से तड़पकर दम तोड रहे हैं। जिले में बैठे जिम्मेदार मुफ्त की रोटियां तोड़ रहे हैं।

 

महुआ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मलेहरा निवादा मे संचालित अस्थाई गौशाला में गोवंश कीचड़ में बैठने को मजबूर पानी की टंकी लगभग 1 महीने से साफ नहीं की गई पानी में कीड़े पड़ चुके हैं गोवंश को खाली सुखा पयार खिलाया जा रहा है आज विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे देखा कि एक गोवंश बीमार अवस्था में था जो कि वहां पर कर्मचारियों ने बताया कि पशु विभाग की टीम समय पर नहीं पहुंचती जिससे गोवंश की मृत्यु हो रही है अधिकतर जानकारी के अनुसार पशु विभाग की टीम समय-समय पर किसी गौशाला में नहीं जाती जिससे आए दिन गोवंश की मृत्यु हो रही है इसका जिम्मेदार सिर्फ पशु विभाग है आगे उन्होंने बताया कि जिले में संचालित किसी भी गौशाला में ठंडी को देखते हुए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई कई गौशालाओं में गोवंश को कुत्ते नोच नोच कर खा रहे हैं गोवंश को खुले स्थान में फेंका जा रहा है सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार नहीं किया जा रहा है आगे उन्होंने बताया कि कोई भी गोवंश टंकी से पानी नहीं पी सकता क्योंकि पानी इतना गंदा है और टंकी के आसपास इतना कीचड़ है की गोवंश टंकी के पास जा ही नहीं सकता मौके में जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र जी ने देखा कि गोवंश को ठंड को देखते हुए किसी प्रकार का टीन सेड नहीं लगा है सिर्फ वहां पन्नी की छाया बनाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.