सुमेरपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर शनिवार को दोपहर खेतों से पानी लगाकर बाइक से वापस घर लौट रहे किसानों को ट्रक ने रौंद दिया। घटना में एक किसान की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई। इस घटना से दोनों किसानों के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
इंगोहटा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार यादव (40) गांव निवासी भूपेंद्र यादव (23) के साथ बाइक से खेतों में पानी लगाने गया था। शनिवार को दोपहर करीब 12:00 बजे दोनों खेत से वापस बाइक से गांव लौट रहे थे। तभी अरतरा मार्ग से हाईवे पर चढ़ते ही कबरई की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक डंपर के नीचे जा घुसी और पीछे बैठे भूपेंद्र की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर फैक्टरी एरिया पुलिस चौकी में लाकर खड़ा कराया है। सुरेंद्र अपने पीछे पत्नी मंजू, तीन पुत्रियां, एक पुत्र तथा भूपेंद्र अपने पीछे मां सुनीता, पिता राजबहादुर व भाई बहनों को रोता बिलखता छोड़ गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।