न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा।बच्चों ने जबरदस्त रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मालती बासू जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बांदा ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं यूरकिड्स हॉल का फीता काट कर के किया भव्य उद्घाटन
प्रधानाचार्य श्रीमती दिव्यता श्रीवास्तव ने अपने स्कूल की डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की, प्रबंधक श्रीमती ज्योत्सना पुरवार ने अपने विद्यालय के 60 वर्ष पूर्ण होने का सफर बयां किया और भावुक हो कर कहा अब इस विद्यालय को आप सभी लोगों को संभालना है मैंने अपना कार्य पूरा किया आप सभी के सहयोग इसमें निरंतर मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा
सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं ड्रामा प्रस्तुत कर बच्चों ने सबका मन मोह लिया। खचा-खच भरे प्रांगण पर शानदार प्रदर्शन और लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसमें उपस्थित दर्शकों ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए तालिया की गढ़गढ़ाहट से सभी को भाव विभोर कर दिया
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूल चले हम, सपने रे सपने मेरे,काटो ना दुखता है, रट्टा मार, सूफी डांस, पपेट मधुरास्टम, चतुरंग का बच्चों ने अभिनव कर खूब तालियां बटोरी और उपस्थित जन समूह का आशीर्वाद प्राप्त किया
शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल एवं यूरो किड्स डायमंड जुबली सेलिब्रेशन निकट जल संस्थान गुलरनाका बांदा में मुख्य अतिथि श्रीमती मालती बासू अध्यक्ष नगर परिषद बांदा, अध्यक्ष अशोक अवस्थी , प्रबंधक ज्योत्स्ना पुरवार , कोषाधक्ष्य डॉ किशोर बाजपेई एवम प्रधानाचार्य श्रीमती दिव्यता श्रीवास्तव ने सभी आए हुए अतिथिगणों को शाल ओढ़ाकर ,स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी अतिथियों को किया सम्मानितl
कार्यक्रम।अतिथियों में सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, नापoअध्यक्ष मालती बासू , जिला विद्यालय निरीक्षक पटेल जी, पदम श्री सम्मानित उमाशंकर पांडे जी, डॉक्टर शरद चतुर्वेदी जी अशोक अवस्थी जी,समाजसेवी शादी जमा साहब, पूर्व प्राoबाबूलाल गुप्ता जी, डॉक्टर शबाना रफीक, आशा सिंह जी ,सीमा सिंह जी, विजय ओमर जी,अलवर्ट रस्किन जी ,रामेंद्र शर्मा,आराधना शर्मा, अशोक त्रिपाठी जीतू जी, मनीष श्रीवास्तव, हरी गुप्ता, रिजवान अली, पत्रकार सुनील सक्सेना, शिव कुमार बड़कू समेत कई सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे
कार्यक्रम का सफल संचालन सफल उधोषक जिनकी आवाज बांदा में जानी जाती है पंकज रावत ने किया
कार्यक्रम के अंत में अशोक अवस्थी जी ने सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद क्या किया साथ ज्योत्सना पुरवार जी, किशोर बाजपेई जी एवं दिव्याता श्रीवास्तव जी ने सभी को सफल कार्यक्रम की बधाई दी तुम अपने सभी सहयोगियों का जिन्होंने इस कार्यक्रम को सजाने में दिन-रात एक किए हैं हृदय से धनबाद स्थापित किया।