जर्जर पड़ी इमारत के नव निर्माण के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बांदा द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज बांदा में 20 वर्षों से जर्जर पड़ी इमारत के नव निर्माण के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन है जो राष्ट्र के पुनर्निर्माण के ध्येय के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र हितों को दृष्टिगत रखते हुए राजकीय इंटर कॉलेज जो की 20 वर्षों से अधिक समय से जर्जर पड़ा हुआ है उसके निर्माण को लेकर सभी छात्राओं के समर्थन हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर विद्यार्थी परिषद की इस मांग पर स्वीकृति जहीर की एवं एबीवीपी के अभियान का समर्थन करते हुए हस्ताक्षर किया।
जिला संयोजक नीतीश निगम ने बताया की बांदा जिले के केंद्र में स्थित जिले का प्रमुख कॉलेज राजकीय इंटर कॉलेज है उसमें बांदा जिले के दूर-दूर से गरीब एवं निम्न वर्ग का छात्र पढ़ने के लिए आ रहा है परंतु लगभग 20 वर्षों से विद्यालय की इमारत बहुत ही जर्जर स्थिति में है और उसी जर्जर इमारत में छात्रों की कक्षाएं सुचारू रूप से चलाई जा रही हैं जिससे कि छात्रों के जीवन पर संकट मंडरा रहा है और कभी भी कोई भी घटना घटित हो सकती है इसलिए जल्द से जल्द जीआईसी का नव निर्माण होना चाहिए
नगर मंत्री आशीष पांडे ने बताया की छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए विद्यार्थी परिषद इस राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण चाहती है ताकि आने वाली पीढियां को अच्छी शिक्षा मिल सके गरीब वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्राइवेट कॉलेज की ओर न जाना पड़े और समाज के हर वर्ग को उचित शिक्षा मिल सके इस मौके पर जिला संयोजक नीतीश कुमार निगम, प्रांत कार्यसमिति सदस्य दिव्यांशु मिश्रा नगर मंत्री आशीष पांडे,तहसील संयोजक सुभाष त्रिपाठी,आयुष शुक्ल ,उत्तम मिश्र, एवं विद्यालय के छात्र सूरज , करण , प्रकाश ,शुभम , पवन,अंशुमान ,शिवम , यस आदि सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.