समाजसेवी ने फतेहपुर शिल्प महोत्सव का किया शुभारम्भ

फतेहपुर। शहर के मुस्लिम इंटर कॉलेज के मैदान में फतेहपुर शिल्प महोत्सव एवं दुबई सिटी का उद्घाटन समाजसेवी अनूप श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर संचालक अजय श्रीवास्तव व नफीस मलिक ने बताया की हस्तशिल्पियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु यह प्रदर्शनी लगाई गई है जो 20 दिसंबर तक यहां पर रहेगी। जिसमें बुर्ज खलीफा, इंडिया गेट, पेरिस सिटी का भी लोग दर्शन कर सकेंगे इस प्रदर्शनी में कोलकाता की साड़ी, गुजराती पैच वर्क की चादर, कारपेट,हेल्थ फिटनेस प्रोडक्ट, बेडशीट, राजस्थानी व्यंजन ट्रेन बच्चों के लिए,नाव झूले सहित तमाम अन्य भी देखने लायक इस प्रदर्शनी में सामग्री उपलब्ध है। यह प्रदर्शनी अब तक की लगाई गई तमाम प्रदर्शनी से अलग है। जहां पर लोग प्रवेश लेने के बाद भूल जाएंगे कि वह फतेहपुर शहर में है। इस दौरान संचालक अजय श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि अगर फतेहपुर जनपद वासियों का प्यार मिला तो इसे 20 दिसंबर से आगे भी प्रदर्शनी को लगाया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.