आदर्श विद्या मन्दिर में विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन

फतेहपुर। श्री कृष्ण आदर्श विद्या मंदिर मूक बधिर एवं मंदबुद्धि दिव्यांग शैक्षिक व्यावसायिक एवं पुनर्वासन विद्यालय खंभापुर फतेहपुर में गत वर्षाे की भाँति इस वर्ष भी विश्व दिव्यांग दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम को शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद फतेहपुर के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट ने मां शारदे की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण करके किया। तत्पश्चात अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांग विद्यालय परिवार सराहना का पात्र है क्योंकि एक आम इंसान अपने सामान बच्चों की परवरिश में परेशान हो जाता है। और यह संस्था तो दिव्यांग बच्चों के लिए सपरिवार समर्पित है। नगर पालिका आपके साथ है, मैं अपने स्तर से दिव्यांग जनों का कल्याण करने का हर संभव प्रयास करूंगा। और इन दिव्यांग बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव ने विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए कहा कि जहां लोग अपने सगे बच्चों को बोझ समझते हुए यह भी कहते हैं कि हे भगवान इसे उठा लो’ वहीं दूसरी ओर संस्था परिवार द्वारा पालन पोषण करते हुए शिक्षा एवं पुनर्वासन आदि सुविधा दी जा रही है। ऐसे विद्यालय का मैं आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद देता हूं। सभासद नरेंद्र लोधी ने कहा कि दिव्यांगों को दया पर नहीं अधिकार पर विश्वास करना चाहिए। देशराज यादव ने विद्यालय के सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुये कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण परोपकारी कार्य है। और इस कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष राजकुमार मौर्य के लिए कहा कि मैं सूरज हॅू जिंदगी की रमक छोड़ जाऊंगा, और अगर डूब भी गया तो जिंदगी की शफक छोड़ जाऊंगा। प्रबंधक सीताराम यादव ने कहा कि संस्था परिवार इन बच्चों की देख रेख में तनदृमनदृधन से लगा हुआ है। और समाज का सहयोग भी समय-समय पर मिलता रहता है। मूकबधिर, मंद बुद्धि एवं नेत्रहीन दिव्यांगता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जानकारी के अभाव में लोग शारीरिक रूप से दिव्यांग को ही दिव्यांग स्वीकार करते हैं। संचालन कर रहे बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी उ0 प्र0 लखनऊ के जिला प्रभारी डॉ0 वकील अहमद ने दिव्यांगता के उपचार पर विस्तार से बताया तथा दिव्यांगों के प्रति समाज व सरकारी मशीनरी से सहयोग पर अपील करते हुए अपनी प्रतिक्रिया कुछ यो व्यक्त की ʺये सूरज निकलता, और ढलता रहेगा। दिल खिदमत में तुम्हारे यह मचलता रहेगा।। आगाज हो गया है अब, यह उसकी रजा है। यह कारवा अब मोहब्बत का, चलता रहेगा। मूकबधिर एवं मंदबुद्धि बच्चों ने संस्कृति एवं खेलकूद के द्वारा लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। अंत में अध्यक्षता कर रहे सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने सभी को धन्यवाद देते हुए उपस्थित जनों से यह अपील किया कि वे इन विशेष बच्चों की सेवा में बढ़-चढ कर आगे आए व आए हुए अभिभावकों, अतिथियों एवं सभी सभांत लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन में मूकबधिर’एवं मंदबुद्धि 48 दिव्यांग बच्चों को स्वेटर, फल वितरण व डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा चॉकलेट बिस्कुट व नमकीन आदि का उपहार भेट किया गया। जिसको प्रकार सभी दिव्यांग बच्चों के चेहरे खुशी से चमक उठे। अन्य प्रमुख लोगों में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रतिनिधि नागेश्वर, महेंद्र सिंह, मनीष कुमार सिंह, शिवराम मौर्य एडवोकेट, बबलू सोनी, मो0 अंसार, डॉ0 नीरज श्रीवास्तव, मिराज अहमद, मुलायम सिंह, सुमन देवी, चैतन्य कुमार, दिनेश यादव, हेमंत सिंह, सर्वेश कुमार, मनीष सिंह यादव, अंशुमान सिंह पटेल, अनुज कुमार, राजकरण, पवन कुमार, आशा देवी, अर्जुन सिंह, संपत, हरिपूजन, चंद्रपाल महेश चंद्र, रामादेवी, सावित्री देवी, हमीद,ओमलता, रामकुमार, रामगोपाल, वीरेंद्र सिंह, सहित विद्यालय के छात्र व अभिभावक उपस्थित रहें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.