पुलिस द्वारा इलेक्ट्रानिक की दुकान से तांबे का तार तथा मोटर चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा इलेक्ट्रानिक की दुकान से तांबे का तार तथा मोटर चोरी करने वाले 01 चोर को किया गया गिरफ्तार
कब्जे से चोरी किया गया तांबे का तार तथा इलेक्ट्रानिक उपकरणों की मोटर की गयी बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सैफई पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
वादी सागर पुत्र बांकेलाल निवासी ग्राम रम्पुरा थाना बसरेहर द्वारा थाना सैफई पर तहरीरी सूचना दी गयी कि दिनांक 03.12.2023 को मेडिकल गेट सैफई में पंडित मार्केट स्थित उसकी इलेक्ट्रानिक की दुकान से 01 युवक द्वारा तांबे का तार, वाशिंग मशीन व कूलर की मोटर चोरी कर लिया गया है । सूचना के आधार पर थाना सैफई पर मु0अ0सं0 266/23 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत किया गया ।
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 03.12.2023 को थाना सैफई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति वाहन/ चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर थाना सैफई पुलिस द्वारा 01 युवक को पंडित मार्केट के पास से समय 09.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा मेडिकल गेट सैफई में पंडित मार्केट स्थित इलैक्ट्रानिक्स की दुकान से कॉपर के तार तथा इलेक्ट्रानिक उपकरणों के मोटर को चोरी करना स्वीकार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1. सुधीर पुत्र घासीराम निवासी अहीर टोला थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा उम्र 28 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग में मु0अ0सं0 266/2023 धारा 380/411 भादवि थाना सैफई जनपद इटावा । पुलिस टीम में निरीक्षक मोहम्मद कामिल प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई मय टीम ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.