फतेहपुर। सोमवार को विकास खंड बहुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गाजीपुर में जिलाधिकारी सी.इंदुमती की अध्यक्षता में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी ने 15 नवजात जन्मी बालिकाओ को बेबी किट, माँ के लिये साड़ी, मस्कीटो बेड आदि सामग्री वितरित किए। उन्होंने बच्चियों के माता व पिता को कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित करने के लिए आवेदन कराकर नियमानुसार कार्यवाही कराते हुए योजना से लाभान्वित किया जाय। प्रोबेशन विभाग द्वारा महिला कल्याण महिला कल्याण के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे में जानकारी दी। साथ ही कन्या सुमंगला योजना के पम्पलेट वितरित किया गया। साथ ही जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गाजीपुर का निरीक्षण भी किया, निरीक्षण के दौरान पंजीकरण रजिस्टर, दवा वितरण, ओपीडी, प्रसव कक्ष आदि को देखा। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी से मरीजों को दी जाने स्वास्थ्य सुविधाएं एवं भोजन, जननी सुरक्षा केंद्र, दवाओं, एटीएम, जच्चा बच्चा आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साफ सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, महिला कल्याण अधिकारी पूनम तिवारी, जिला समन्वयक सरिता भारती, प्रियंका देवी, ऐनम व आशाबहू, आंगनबाडी कार्यकत्री सहित संबंधित उपस्थित रहे।