हसवा ब्लॉक के गाँव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन -ब्लॉक प्रमुख ने संकल्प यात्रा गोष्ठी में सभी लोगों दिलाया संकल्प

फतेहपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान हसवा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसूलपुर भभैचा एवं मुराव ग्राम पंचायत में बैठक का आयोजन किया गया। सोमवार को रसूलपुर भभैचा एवं मुराव प्राथमिक विधालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा की गोष्ठी आयोजित हुई । जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ बैठक में मैहजूद हुए। रसूलपुर भभैचा ग्राम प्रधान अनकेश कुमार एवं मुराव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कैलाश शिवहरे ने ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान बीडीओ सतीश चन्द्र पाडेय को फूलों की माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। ब्लॉक प्रमुख ने सरस्वती दीप प्रज्ज्वलित किया। विधालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। और संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।बैठक में ब्लॉक प्रमुख हम संकल्प दिलाते हैं कि संपूर्ण भारत को विकसित देश बनाया जायेगा। सरकार की सभी योजनाओं का पुरा करने संकल्प लिया है। जिससे गाव गाँव का विकास किया जाएं। हसवा प्रमुख विकास पासवान ने कहा कि क्षेत्र के गाँव – गाँव में विकसित गाँव बनाने का लक्ष्य चल रहा है। सरकार ने पांच लाख रुपये इलाज किसी भी अस्पताल मे निशुल्क किया जा रहा है। यही ही नहीं सासद और विधायक निधि से गंभीर रूप पीड़ित व्यक्ति निशुल्क कराया जा रहा है। मोदी सरकार किसानों को छरू हजार रुपये सीधे खातों में भेजा जा रहा है। हर घर में जल पहूँचा कर ही सरकार लोगों का सपना साकार कर रहीं हैं। विजली घर घर शौभाग्य योजना के अनुसार गरीबों को लाभ दिया जा रहा। हर महीने निशुल्क आनाज बांटने के लिए सरकार प्रयास कर रहीं। गरीब बेटियों की शादियां बडे़ पैमाने पर करवाया जा रहा है। सरकार की योजनाओं की लोगों जानकारी दिया। हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान, बीडीओ सतीश चन्द्र पाडेय एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अरविंद कुमार ने रसूलपुर भभैचा गाँव की गर्भवती महिला रीता देवी,सुनीता देवी , अन्नप्राशन रोशनी देवी,और शगुन देवी,और मुरावं गाँव की रतना देवी, शांती देवी की गर्भवती महिला एवं अन्नप्राशन लवन्या देवी, अनीता बच्चों को खीर खिलाकर दोनों मासूम बच्चों के पालन पोषण के लिए नगद दाक्षिणा भी दिया गया है। वही परिसर में लगी स्टालों में जल मिशन, अजीविका मिशन, मातृ बंदना योजना,,। इस मौके पर बीडीओ सतीश चन्द्र पाडेय, एडीओं पंचायत कौशलेन्द्र सिंह, एपीओ नितिन श्रीवास्तव, सचिव दीपक तिवारी, मकरंद कुमार मिश्रा, रामबाबू कुशवाहा एसबीआई बैंक मैनेजर काजल कटियार ग्राम प्रधान अंकेश कुमार एवं मुराव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कैलाश शिवहरे, जयकरन, मोहम्मद इमरान, डा पशु चिकित्सक राजेश कुमार , सत्येन्द्र दिवेदी विमलेश वर्मा, निधि गुप्ता, शशी दुबे, अनीता कुमारी, एडीओं आई एसबी धर्म पाल सोनी, हेमचन्द्र चैधरी, माया देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.