युवा अगर राम के आदर्शो को श्रवण कर लेगा, तो देश का भविष्य और सुगम हो जाएगा- शिव प्रताप शुक्ला

 

हमीरपुर। जिले के लोदीपुर निवादा गांव में दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा आयोजित श्रीराम कथा के तीसरे दिन हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला उपस्थित रहे। जिसमें उन्होंने कथा वाचक कौशल जी महाराज से आशीर्वाद लेकर दिव्य प्रेम सेवा मिशन संस्था के साथ अपने जीवन के अनुभव साझा किए।  कहा जिस प्रकार युवा बड़ी संख्या में कथा का श्रवण कर रहे हैं। अगर उसी तरह युवा राम के आदर्शो का श्रवण कर लेगा तो देश का भविष्य और भी सुगम हो जाएगा।
 जिले के लोदीपुर निवादा गांव में दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्धार के संस्थापक डा.आशीष गौतम द्वारा आयोजित राम कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें देश के प्रसिद्ध कथा वाचक कौशल जी महाराज राम कथा का श्रवण कराकर राम भक्तों को भक्ति विभोर कर रहे हैं। कथा के तीसरे दिन हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला सड़क मार्ग से निवादा पहुंचे। जिनका स्वागत जिले के जनप्रतिनिधियों ने किया। इसके बाद वह 2 बज कर 20 मिनट पर मंच पर पहुंचे। जहां पर शिवशंकर सिंह ने मौदहा की प्रसिद्ध चांदी की मछली भेंटकर और दुष्यंत सिंह परिहार ने अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कथा में पहुंच राम भक्तों का मंच से स्वागत करते हुए बताया कि आज जिस प्रकार इतनी बड़ी संख्या में छोटे से गांव में कथा को सुनने के लिए उपस्थित हुए हैं। उसको देखकर लगता है कि इस धरती का पुण्य प्रताप ही है कि आशीष सिंह गौतम और दिव्य प्रेम सेवा मिशन संस्था को देश में बड़ी सफलता मिली है। कहा मैं देव भूमि से आया हूं लेकिन यहां निवादा से मुझे देव भूमि की तरह भक्ति की सुगंध आ रही है। जिस प्रकार कथा में युवा बड़ी संख्या में कथा का श्रवण कर रहे हैं। अगर उसी प्रकार राम के आदर्शो को अपने जीवन में श्रवण कर लेंगे तो देश का भविष्य और सुगम हो जाएगा। करीब दो घंटे तक वह निवादा में उपस्थित रहे। फिर वह सड़क मार्ग से पुनः वापस लौट गए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.