बहन की उठी अर्थी, चचेरे भाई की गई बरात

फतेहपुर : ललौली थाने के बांदा-टांडा हाईवे मार्ग कीर्तिखेड़ा गांव में स्थित शिवमंदिर के समीप रविवार को तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर मौत के आगोश में समाई मां-बेटी के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद सोमवार को परिजन घर लेकर चले गए। एक साथ मां-बेटी के शव देखकर चीत्कारें गूंजती रहीं। उधर चचेरे भाई की गमजदा माहौल में बरात गई तो दूसरी तरफ दूल्हे की बहन व भांजी की अर्थी उठी, जिसे देखकर हर किसी के आंसू छलक पड़े।

बताते चलें कि कानपुर नगर के नरवल निवासी मोबाइल विक्रेता विकास सक्सेना अपनी पत्नी नीलम व चार माह की मासूम बच्ची गुड़िया को बाइक से लेकर रविवार को शाम ससुराल परसौढ़ा थाना ¨तदवारी चचेरे साले लक्खू सक्सेना की बरात में शामिल होने जा रहे थे। ललौली थाने के कीर्तिखेड़ा हाईवे पर गुड़िया को भूख लगने पर पति ने बाइक रोक दी थी और नीलम अपनी बेटी को दुकान से बिस्कुट खरीदकर खिला रही थी तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक उन्हें कुचलते हुए निकल गया था, जिससे मां-बेटी की मौत हो गई थी और पति जख्मी हो गया। गमजदा पति विकास सक्सेना की तहरीर पर इलाकाई पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक पर मुकदमा कायम कर लिया है। गमजदा पति ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी तानवी अपने चाचा संजय सक्सेना व चाची सुषमा के साथ दूसरी बाइक से पीछे आ रही थी। हृदय विदारक हादसे की खबर पाकर मृतका की मां पदमा देवी, छोटी बहन रानी देवी, भाई रविकांत, संजय, बउवा व पिता लल्लनप्रसाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। क्षत-विक्षत शव देकर बदहवास हालत में रहे। परिजनों ने बताया कि मृतका नीलम के चचेरे भाई लक्खू की सोमवार को बरात सादगीपूर्ण गमजदा माहौल में चली गई है और दुल्हन को विदा कराकर चली आएगी। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शवों को लेकर नरवल स्थित घर पहुंचे तो कोहराम मचा रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.