न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा।विश्व दिव्यांगजन दिवस पर बौद्धिक रूप से अक्षम बच्चों के विद्यालय आशा निकेतन में कई कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम के शुभारंभ में दिव्यांग बच्चों ने ईश वंदना प्रस्तुत की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में आए डॉ.आनंद मोहन प्रिंसिपल संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल इटावा का स्वागत बच्चों ने पुष्पगुच्छ देकर किया तथा आशा निकेतन निदेशक फादर रोशन और आशा निकेतन प्राचार्या सिस्टर लाईसा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें प्रार्थना नृत्य,योग,एरोबिक्स डांस आदि प्रस्तुत किए गए।साथ में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें वाटर बिल्डिंग,थ्रो बॉल,लेमन रेस,जंप द सर्किल,पिक द ऑब्जेक्ट आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों ने प्रतिभागी बन अनेक पुरस्कार प्राप्त किये। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे डॉक्टर आनंद मोहन, प्रिंसिपल, संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल इटावा ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय के निदेशक फादर रोशन ने विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में आशा निकेतन विशेष विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।