फतेहपुर। न्यूज वाणी आवास शौचालय समेत अन्य सरकारी योजनाओं में प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा अवैध वसूली व भ्र्ष्टाचार पर रोक लगाये जाने की मांग को लेकर बीते कई दिनों से गरीब किसान मजदूर कल्याण समिति के संस्थापक विनोद कुमार सोनकर की अगुवाई में नहर कालोनी परिसर में धरना दे रहे किसानों सैकड़ों मजदूरों की प्रशासान द्वारा सुधि न लेने पर अखिल भारतीय खटिक समाज ने मजदूरों के धरने का समर्थन करते हुए किसानों की लड़ाई लड़ने की बात कही। अखिल भारतीय खटिक समाज के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंश सोनकर ने दूरभाष पर किसानों की लड़ाई लड़ने के लिये 8 दिसम्बर के धरने में शामिल होने की बात कही। उन्होंने बताया कि किसान मजदूर कल्याण समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर द्वारा उन्हें मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया है जिसमें वह अपने समर्थकों के साथ किसानों के धरने में शामिल होंगे उन्होंने बताया कि प्रदेश में किसानों एवं मजदूरों को छला जा रहा है। किसानों को खेती की सिंचाई के लिए पानी मिल रहा है और न ही मजदूरों को काम मिल रहा है। सिंचाई का पानी न मिलने के कारण किसानों की जमीन बंजर होती जा रही है और किसान आर्थिक तंगी से मजबूर होकर भूखे मरने को मजबूर हैं गरीबो को दिये जा रहे आवास के लिए दलालो को 40-45 हजार रुपये कमीशन देना पडता है। प्रदेश में भ्रष्टाचार इस चरम पर है गरीबों की कोई सुध लेने वाला नहीं है।