जायंट्स समूह के परचम में निःसंदेह चमकेगा राइजिंग स्टार 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाण इटावा जायंट्स परिवार में इटावा नगर के चतुर्थ नवीन महिला समूह जायंट्स ग्रुप ऑफ़ राइजिंग स्टार का प्रथम अधिष्ठापन समारोह होटल अतिथि पैलेस में प्रायोजक बलराज गर्ग, अध्यक्ष, जायंट्स ग्रुप आफ इटावा डायमंड की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्रीमती उषा यादव अध्यक्ष फेडरेशन 5, अति विशिष्ट अतिथि डा. शिवराज सिंह यादव, सदस्य विशेष समिति, जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन की गरिमामय उपस्थिति एवं श्रीमती राखी मित्तल अध्यक्ष, जायंट्स ग्रुप आफ दतावली डायमंड के सानिध्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री बलराज गर्ग द्वारा गोंग ध्वनि एवम मुख्य अतिथि तथा मंचासीन अतिथियों द्वारा जॉइंट्स दीप प्रज्वलन के पश्चात समस्त सदन द्वारा समवेत स्वर में जॉइंट्स प्रार्थना के उच्चारण के साथ हुई एवं अन्य सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत संयुक प्रशासनिक निदेशक पूजा पुरवार के बच्चों त्रान्या एवं सानवी द्वारा मनमोहक स्वागत नृत्य से किया गया । सभी अतिथियों का स्वागत पटका व पुष्प गुच्छ देकर किया गया। आरसी कश्यप, कोऑर्डिनेटर द्वारा सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात निदेशक यूनिट एक आशा अवस्थी द्वारा निदेशक मंडल एवं अध्यक्ष नीतू परिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई।

उषा यादव द्वारा अध्यक्ष को कॉलर पहनाकर, साहित्य, लेपल पिन आदि दिए गए। उपाध्यक्ष आंतरिक सोनिया गुप्ता, उपाध्यक्ष वाह्य मंजू यादव, प्रशासनिक निदेशक स्वीटी मथुरिया एवं निदेशक मैथिली मिश्रा द्वारा पदभार ग्रहण किया गया।

मुख्य अतिथि उषा यादव ने ग्रुप के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी और आशा की है कि यह ग्रुप समाज सेवा में नए आयाम बनाएगा।

डा शिवराज सिंह यादव ने जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन के इतिहास और भविष्य में जो प्लानिंग है, उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने समाज सेवा और गरीबों की मदद के लिए सदैव तैयार रहने की भावना से काम करने की सलाह दी।

डॉ शिवराज सिंह यादव ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष प्रशासनिक निदेशक वित्त निदेशक एवं निदेशक गण को दायित्व बोध कराया l अध्यक्ष नीतू पुरवार ने कहा कि ग्रुप का उद्देश्य मुख्यतः स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का है। कार्यक्रम का सुंदर संचालन रूपम सक्सेना द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूजा पुरवार, बंदना, मेहनाज खानम, प्रियका गुप्ता, वंदना रानी, सीमा तिवारी, पूनम गुप्ता, बबली मिश्रा, तृप्ति पुरवार, शैलजा चौधरी, तेजस्विनी गुप्ता उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में प्रशासनिक निदेशक स्वीटी मथुरिया द्वारा सभी अतिथियों एवं उपस्थिति लोगों का आभार व्यक्त किया गया l

Leave A Reply

Your email address will not be published.