फतेहपुर। न्यूज वाणी प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान को जल्द से जल्द मुकाम तक पहुंचाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की कवायद भी तेज हो गयी है। जिसके चलते पत्थरकटा चैराहे से आर्य समाज तक चलने वाले अभियान की शुरूआत हो गयी है जिससे लोगों मे हडकंप मच गया और पालिका की टीम द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी मे गुरूवार को पत्थरकटा चैराहे से मुराइन टोला रोड़ मे सीमांकन का कार्य कर निशान लगाये जिसके बाद दुकान व मकान स्वामी अपने हांथों व मजदूरों को लगाकर अपने आशियाने मे हथौड़े से तोड़वाने का कार्य शुरू कर दिया। अतिक्रमण अभियान के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा भारी पुलिस बल मौजूद रहा। टीम द्वारा मकानों मे लगाये गये लाल निशान के बाद लोगों मे दहशत फैल गयी और लोग जल्द से जल्द अतिक्रमण को हटाने की मुहिम मे जुट गये। वहीं कुछ लोग अपने आशियाने को अपने हांथों से तोड़ते रहे और आंखों से आंसू बहाते रहे। प्रशासन की इस कार्यवाही से जहां लोगों मे दहशत बनी है तो वहीं लोग अपने आशियाने को ढहाने मे एक बार फिर से जुट गये हैं। बताते चले कि विगत चार माह पूर्व जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने शहर के अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया था जो शहर के सभी मार्गों का सीमांकन करने के बाद रोड़ किनारे के अतिक्रमण को हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी रहा। वहीं पर्वों को देखते हुए कुछ दिनों के लिए अभियान पर विराम लगा दिया गया था लेकिन एक बार फिर से प्रशासन द्वारा चलाये गये अभियान से लोगों मे दहशत बन गयी है और पत्थरकटा से आर्य समाज की ओर जाने वाली रोड़ पर अभियान जारी कर दिया गया है जहां लोग खुद अपने मकान व दुकान को तोड़वाने मे जुट गये हैं।