फतेहपुर। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सी. इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार मतदाता जागरूकता अभियान जिला कारागार के बाहर देश का फॉर्म फॉर्म 6 व मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान व सदर तहसीलदार इवेंद्र कुमार द्वारा फीता काटकर व सर्वप्रथम मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के बैनर पर हस्ताक्षर कर किया। साथ ही सभी को मतदाता जागरूकता निवेदन पत्रक भी वितरित किया गया। तत्पश्चात तहसीलदार द्वारा सभी कर्मचारियों व आमजनमानस को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर जेल अधीक्षक ने कहा क्योंकि कैदियों को वोट का अधिकार नही होता है इसलिए कैदियों से मिलने आने वाले परिजनों को मतदान व मतदाता बनने हेतु जागरूक करना आवश्यक है।आये हुए 250 से भी अधिक परिजनों ने भी मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के बैनर पर हस्ताक्षर कर मतदान व मतदाता बनने हेतु स्वीकृति दी। स्वीप आइकॉन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी जागरूक बनें और 9 दिसम्बर तक जो भी मतदाता नही बने हैं तत्काल देश का फॉर्म, फॉर्म 6 भरकर मतदाता बनें व जनपद में महिला मतदाता पुरुष मतदाता की अपेक्षा कम है इसलिए मातृ शक्तियों को भी मतदाता बनाने हेतु जागरूक अवश्य करें।साथ ही वोटर हेल्पलाइन एप डाऊनलोड कर घर बैठे मतदाता बन सकते हैं। फॉर्म 6 जो कि देश का फॉर्म है हम सभी देश के फॉर्म को भरकर भारत के नागरिक बने। बाबू चंद्रिका प्रसाद महिला महाविद्यालय में प्रशिक्षुओं एवं विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन, हवलदार सुरेश यादव, मुंशी ऋषि तिवारी सहित प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव व चैतन्य कुमार सहित तमाम आमजनमानस उपस्थित रहे।