फतेहपुर। न्यूज वाणी मंडी समिति में व्याप्त अव्यवस्था एवं गल्ला व्यपारियो की समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर मिलर्स एवं आढ़ती संघ के बैनर तले अध्यक्ष मनोज गांधी की अगुवाई में व्यापारियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह से मिलकर मण्डी समिति की समस्याओं के निस्तारण कराये जाने की माँग किया। डीएम को दिये शिकायती पत्र में आढ़तियों एवं मिल्स संचालको ने मांग किया कि या अनाज रखने वाले नीलामी चबूतरे को खाली कराया जाये, चुनाव के समय प्रशासन द्वारा मंडी समिति का अधिग्रहण कर दिया जाता है जिससे वहां या में हुए व्यापारियों को हटना पड़ता है जिससे उनके व्यापार में हानि होती है व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए मंडी समिति को चुनाव के अधिग्रहण से मुक्त किया जाए। किसानों को अपना माल मण्डी तक लाने के लिये हरिहरगंज स्थित ओवरब्रिज से नो एंट्री हटाए जाने, किसानों द्वारा मंडी में लाए अनाजों की तौल के लिए परिसर में ही धर्म कांटा की स्थापना कराई जाने जनपद के किसानों के अनाज को जिले के बाहर जाने से रोके जाने,के लिए साथ ही मंडी में 25000 कुंतल से अधिक की माल की आमद होती है जिसे रखने के लिए मंडी में उचित स्थान नहीं है गल्ले को रखने के लिए उचित स्थान उपलब्ध कराए जाने समेत आदि मांगे शामिल रही। इस मौके पर उमाशंकर, राजेंश,नागेंद्र रामबाबू, बद्री समेत बड़ी संख्या में मिल्स संचालक एवं आढ़ती मौजूद रहे।