फाइनेंस का रुपया हड़पने के लिए मालिक ने रची थी ट्रक चोरी की साजिश -पुलिस ने ट्रक चोरी का किया खुलासा, मालिक समेत दो गिरफ्तार

फतेहपुर । नवीन मंडी पेट्रोल पंप हाइवे से 30 नवंबर की रात ट्रक चोरी के मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है। पुलिस ने ट्रक मालिक समेत दो को जेल भेजा है। वह ट्रक में लोन का 12 लाख रुपया हड़पना चाहते थे। साजिश के तहत ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर संचालित करा रहा था। असोथर थाना क्षेत्र के धर्मपुर सातों निवासी कुलदीप ने अपने भाई रवि कुमार पासवान के साथ ट्रक लोन पर लिया था। उन्हें लोन के 12 लाख 78 हजार 513 रुपये चुकाने थे। प्रभारी कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि ट्रक की माहवारी किस्त 46 हजार 70 रुपये है। ट्रक लाने के बाद एक महीने किस्त जमा की थी। नवंबर महीने में केवल दस हजार रुपए जमा किए। लोन न चुकाने के इरादे से ट्रक चोरी की एक दिसंबर को कुलदीप ने पुलिस को सूचना दी। फाइनेंस कंपनी से जांच की गई। जांच में पता लगा कि कुलदीप ने अपने साथी ट्रक चालक असोथर रोड थरियांव निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ महेंद्र सिंह के साथ चोरी का नाटक रचा था। साजिश के तहत ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर काम पर लगाए थे। कर्ज की रकम ट्रक चोरी दिखाकर हड़पना चाहते थे। पुलिस ने ट्रक को बरामद किया है। पुलिस ने कुलदीप और जितेंद्र सिंह को जेल भेजा है। पुलिस ने मुकदमा फाइनेंस कंपनी के सेल्स मैनेजर चंद्रभान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.