फतेहपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की एक बैठक कैंप कार्यालय पीलू तले चैराहे पर जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल ने कहा कि प्रतिभा अगर सम्मानित होती है तो उसका हौसला और बढ़ता है साथ ही उसका अवलोकन पीछे की पंक्ति में खड़े मेधावी प्रतिभा का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करता है । इसीलिए परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष मेधावी छात्र-छात्रा अलंकरण समारोह आयोजित किया जा रहा है । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनोद कुमार गुप्त ने बताया कि 24 दिसंबर को आयोजित वैश्य मेधावी छात्र- छात्रा अलंकरण समारोह में हाईस्कूल व उससे ऊपर उच्च शिक्षा में 70ः अंक प्राप्त कर जो मेधावी वर्ष 22 – 23 में उत्तीर्ण हुए हैं वही मेधावी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं । महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष कविता रस्तोगी ने बताया कि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुमंत गुप्ता की अध्यक्षता में उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, पूर्व न्याय मंत्री राधेश्याम गुप्ता, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रविंद्र जायसवाल एव विधायक विकास गुप्ता शिरकत करेंगे। युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने कहा कि जनपद में अंक पत्रों के संग्रह स्थल चिन्हित किए गए हैं । नगर क्षेत्र में राधा नगर में टीटू स्वीट हाउस,कलेक्टर गंज में लाज हीरा वेद प्रकाश गुप्ता, पीलू तले में विनोद गुप्ता, पक्का तालाब में महादेव हार्डवेयर विनय अग्रहरि फौजी, बहुआ में संजय गुप्ता मधु गुप्ता अरुण सभासद, बिंदकी में स्वाती ओमर और मोना ओमर अरविंद गुप्ता, खागा में माया शिवहरे विकास गुप्ता राजेश साहू शोभा अग्रवाल, हुसैनगंज में रमेश गुप्ता बबलू मासूम, छीवलहा में रंजन गुप्ता, किशनपुर में अखिलेश अग्रवाल गुड्डन जायसवाल आदि स्थानों पर प्रतिभागी 20 दिसंबर तक अपने अंक पत्रों की छाया प्रति जमा कर दें । बैठक में प्रमुख रूप से वेद प्रकाश गुप्ता सत्येंद्र अग्रहरि राम प्रकाश गुप्ता, शैलेंद्र शरण सिंपल बृजेश सोनी नारायण गुप्ता विनय फौजी अमित गुप्ता विनोद मोदनवाल गुड्डू मोदनवाल संजय रस्तोगी संजय गुप्ता विवेक रस्तोगी दिलीप मोदनवाल राजीव पोरवाल विनय शरण गुप्ता मनोज सोनी संजीव चैरसिया गौरव शरण सुनील एडवोकेट मनीष गुप्ता आशीष अग्रहरी निर्भय गुप्ता एडवोकेट आदि मौजूद रहे। ।