कृषि महाविद्यालय में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस का आयोजन किया गया

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के नेताजी सभागार में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का शासन के निर्देशानुसार परिनिर्वाण दिवस का आयोजन डॉक्टर एन के शर्मा अधिष्ठाता के नेतृत्व में बहुत ही धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब की फोटो पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया पुष्पांजलि सभा तथा गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से जानकारी अतिथियों द्वारा प्रदान की गई। सर्वप्रथम अतिथि डी आर गौतम जी ने गौतम बुद्ध की प्रार्थना पाली भाषा में प्रस्तुत की एवं पंचशील के विषय में विस्तार से बताया इसी क्रम में मुख्य अतिथि डा. एम पी सिंह, जनता डिग्री कॉलेज बकेवर ने बाबा साहब के द्वारा भारतीय संविधान बनाने के अतिरिक्त समाज में किए गए उनके कार्यों पर प्रकाश डाला तथा महिलाओं को पैतृक अधिकार एवं समाज के हर वर्ग के लिए दिलाए गए अधिकारों के विषय में विस्तार से चर्चा की तथा उनके द्वारा बाबा साहब द्वारा लिखित 32 किताबों में से कुछ प्रमुख किताबों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई बाबा साहब द्वारा लिखित किताबों को छात्रों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए एक अन्य वक्ता श्री नेत्रपाल शाक्य जी ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनको मानवता वादी मजदूरों, मजलूमों को अधिकार दिलाने संबंधी कार्य, मानवता के प्रेरणास्रोत बाबा साहब और सम्राट अशोक के बारे में विस्तार से बताया जिन्होंने भगवान बुद्ध के धम्म का प्रचार प्रसार किया इसी क्रम में डॉ. एन के शर्मा द्वारा अपने वक्तव्य में डा. एम पी सिंह द्वारा कहे गए वक्तव्य का समर्थन किया गया साथ ही छात्रों को फिरकापरस्त ताकतों से दूर रहने की सलाह दी एवं डॉक्टर साहब द्वारा किए गए कार्यों का तकनीकी रूप से प्रशिक्षण दिए जाने की सलाह दी कार्यक्रम में राम नरेश आजाद ने बाबा साहब पर गीत प्रस्तुत किया। मंच का संचालन सतीश निगम द्वारा किया गया अंत में डा. जे पी यादव ने सभी आए हुए अतिथियों, छात्र, छात्राओ एवं समस्त उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से डॉक्टर देवेंद्र सिंह, डा. तरुण कुमार माहेश्वरी, ई .एम ए मसूरी, राजीव सिंह एवं मनीष सहाय मीडिया प्रभारी सहित सभी स्टाफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.