न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा कांग्रेस पार्टी द्वारा महामहिम राजपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी इटावा को सौंपा।
ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने महामहिम से मांग की है कि जनपद में डीएपी खाद की कमी के चलते हमारे अन्नदाता परेशान है साथ ही भाजपा के डबल इंजन वाली सरकार द्वारा डीएपी खाद के दामों में वृद्धि कर दी गई है जिससे इस महंगाई में उनके सामने कई प्रकार की दिक्कतें आ रही हैं
उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में इनकी डबल इंजन की सरकार होते हुए भी प्रदेश के किसानों को डीएपी खाद महंगे दामों में तथा खाद की कमी के कारण किसान लंबी-लंबी लाइनों में लगकर खाद खरीदनी पड़ रही है ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम डीएपी खाद की कमी दूर करने एवं उनके मूल्यों में की गई वृद्धि को वापस लेने के लिए सरकार को बाध्य करें ।
हम कांग्रेस जानों मांग करते हैं कि डीएपी खाद की कमी दूर कर आसानी के साथ उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं सरकार द्वारा इसके मूल्य में की गई वृद्धि को वापस लेने के लिए सरकार को आदेशित करने की कृपा करें।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव,शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे,मोहम्मद राशिद खान,आशुतोष दीक्षित,कोमल सिंह कुशवाहा,अरुण यादव, आलोक यादव,संजय दोहरे,रामजीवन कुशवाहा, करन सिंह राजपूत,सरवर अली,सुरेंद्र प्रताप सिंह,आनंद वर्मा सुनीता कुशवाहा,सरला जाटव, सोजिब रिजवी, सचिन संखवार,बीनू वर्मा रीना यादव,पंकज यादव प्रमोद यादव,शिव ठाकुर सूर्या शंकर दीक्षित,बाबू अली,शकील,दक्ष दुबे,रवि यादव,आकाश कुमार आदि लोगों उपस्थित रहे।