इटावा शातिर अपराधी रिंकू ब्रिगेडियर पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से हुआ घायल

एसएसप द्वारा पुलिस टीम को 15000/- रुपये से सम्मानित किया गया है

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित अभियुक्त द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम से सरकारी रिवाल्वर छीनकर फायर कर पुलिस अभिरक्षा से भागने का प्रयास करने करने वाले अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार ।
कब्जे से हत्या के प्रयास में प्रयुक्त अवैध तमन्चा, दो जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा सरकारी रिवाल्वर एवं कारतूस किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना जसवन्तनगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
वादी सतीश कुमार पुत्र अनोखे लाल निवासी ग्रा0 शाहजहांपुर, जसवन्तनगर द्वारा थाना जसवन्तनगर पर सूचना दी गयी कि जब वह जसवंतनगर से अपने गांव जा रहा था तभी रास्ते में वीवामऊ प्राइमरी स्कूल के पास रिंकू उर्फ ब्रिगेडियर पुत्र कायम सिंह द्वारा तमन्चे से उस पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जान से मारने की धमकी दी गयी । सूचना पर तत्काल थाना जसवन्तनगर पर मु0अ0सं0 300/2023 धारा 307/506 भादवि पंजीकृत किया गया ।
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 06/07.12.2023 की रात्रि को थाना जसवन्तनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि वीवामऊ प्राइमरी स्कूल के पास फायर करने वाला अभियुक्त पाठकपुरा तिराहे के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है सूचना पर तत्काल थाना जसवन्तनगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रिंकू उर्फ ब्रिगेडियर को अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया गया था ।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को मेडिकल परीक्षण हेतु जब सीएचसी जसवन्तनगर ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसके द्वारा सरकारी रिवाल्वर छीनकर पुलिस अभिरक्षा से भागने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा जब उसका पीछा किया गया तो उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी तो अभियुक्त रिंकू उर्फ ब्रिगेडियर के पैर में गोली लगने के उपरान्त उसे घायल अवस्था में समय 02.55 बजे सीएचसी जसवन्तनगर के पास से सरकारी रिवाल्वर व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी, पुलिस अभिरक्षा से भागने एवं पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना जसवन्तनगर पर मु0अ0सं0 301/2023 धारा 392/411/224/307 भादवि पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रिंकू उर्फ ब्रिगेडियर पुत्र कायम सिंह निवासी ग्राम नगला नरिया थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा उम्र 27 वर्ष । किया गया पंजीकृत अभियोग 01. मु0अ0सं0 300/23 धारा 307/506 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा 02. मु0अ0सं0 301/2023 धारा 411/224/307 (पुलिस मुठभेड) भादवि, धारा 07/27 आर्म्स एक्ट थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा आपराधिक इतिहास में अभियुक्त रिंकू उर्फ बिग्रेडियर पर पूर्व से ही कई थानों के बारे मुकदमे दर्ज हैं यह सतीश सटीक किस्म का अपराधी है पुलिस टीम में निरीक्षक कपिल दुबे प्रभारी निरीक्षक थाना जसवन्तनगर, उ0नि0 मनोज कुमार, उ0नि0 भगवान सिंह, का0 तेजपाल सिंह, का0 प्रमोद कुमार, का0 रवीश कुमार, का0 रिंकू सोलंकी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.