ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को 10,000/- रुपये से पुरस्कृत किया गया
न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी करने वाले 02 अभियुक्तो को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
ट्रॉली चोरी करने में प्रयुक्त सोनालिका ट्रैक्टर, 01 अवैध तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस तथा 01अवैध चाकू किया गया बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना इकदिल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
वादी प्रेमकिशोर पुत्र रामनाथ निवासी बसन्त विहार, इकदिल द्वारा थाना इकदिल पर सूचना दी गयी कि दिनांक 22.10.2023 को उसके घर के सामने खडी ट्रैक्टर की ट्रॉली को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है । सूचना के आधार पर तत्काल थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 302/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया ।
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 06.12.2023 की रात्रि को थाना इकदिल पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि थाना इकदिल क्षेत्रांतर्गत बसंत विहार से ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी करने वाले अभियुक्त उसे बेचने हेतु नगला प्रान जाने वाले तिराहे पर कही जाने की फिराक में खडे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना इकदिल पुलिस टीम द्वारा नगला प्रान तिराहे के पास से 02 अभियुक्तों को ट्रॉली चोरी करने में प्रयुक्त ट्रैक्टर व चोरी की गयी ट्रॉली सहित समय 22.10 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 चाकू बरामद किया गया । जिनसे पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि थाना इकदिल क्षेत्रांतर्गत बसन्त विहार से उन्होने एक ट्राली चोरी की थी जिसकी पहचान छुपाने के लिये नीले रंग के पैन्ट से पुतवा दिया था साथ ही यह भी बताया कि हम लोग ट्रॉली चोरी कर उसको बेचकर धन लाभ कमाते है । बरामद ट्रैक्टर के संबंध में बताया कि इसी ट्रैक्टर का प्रयोग कर हमने उक्त ट्राली चोरी की थी । .उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना इकदिल पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 302/2023 धारा 379 भादवि में धारा 411/413 भादवि व 3/4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी है तथा बरामद ट्रैक्टर को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के सीज किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1. रजित कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 सैय्यदपुर थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी उम्र करीब 21 वर्ष अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
2. राहुल पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 सैय्यदपुर थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी उम्र करीब 23 वर्ष
अवैध चाकू बरामद पंजीकृत अभियोग में मु0अ0सं0 302/2023 धारा 379 / 411/413 भादवि व 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना इकदिल जनपद इटावा ।
पुलिस टीम में उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष इकदिल, उ0नि0 संजय सिंह, उ0नि0 सालिगराम गौतम, है0का0 धीरेन्द्र दुबे, का0 ललित चौधरी, का0 संदीप