खागा, फतेहपुर। न्यूज वाणी शुक्रवार को सुखदेव इंटर कालेज मे स्वच्छता अभियान, यातायात यातायात जागरूकता व मतदाता जागरूकता रैली को विधायक कृष्णा पासवान व जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विधायक कृष्णा पासवान ने कहा कि यहां के लोग प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप उक्त कार्यो में सहयोग दें। यदि बच्चे ठान ले तो बहुत बडे काम करके दिखा सकते है ऐसे कार्यो पर बच्चों की भागीदारी आवश्यक हैं। उन्होनें कहा कि आशा है कि स्वच्छता के क्षेत्र में खागा नम्बर एक पर रहेगा। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आदेशानुसार सभी जगहो पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इसमें जनता का सहयोग का आपेक्षित है। गंदगी से चिकनगुनिया, कैंसर, टाइफाइड आदि जानलेवा बीमारियां होती है। अपने घरों के आस-पास गंदगी न करें और घर का कूडा डस्टबिन में डालें। अवैध कब्जे न किये जाये जिससे आपके बच्चों को पानी जमीन खेल का मैदान मिल सकें। पालीथीन का इस्तेमाल कुछ लोगो द्वारा किया जा रहा है जिसे कतई न करें । इस अवसर पर एसडीएम, नगर पंचायत ईओ, क्षेत्राधिकारी सहित सम्बन्धित उपस्थित रहें।