बुधवार को हुआ पीएम गुरुवार को अंतिम संस्कार
सुमेरपुर। बुधवार को टेढ़ा गांव में सीवर टैंक में सिपाही के साथ उसके बड़े भाई के गिरने से हुई मौत के बाद देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए गए। शवों के गांव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों का गुरुवार सुबह गांव में अंतिम संस्कार किया गया। दोनों चिताओं के एक साथ जलने से लोगों की आंखें नम हो गई।
टेढ़ा गांव निवासी कलकु कुशवाहा का छोटा पुत्र लालबहादुर उर्फ कल्लू कौशांबी जनपद के मंझनपुर थाने में तैनात था। यह एक सप्ताह पूर्व छुट्टी लेकर गांव आया था। बुधवार को यह घर पर बने सीवर टैंक की छत पर खड़े होकर अपने बड़े भाई रामसेवक उर्फ भूरा से मकान निर्माण के बारे में बातचीत कर रहा था। अचानक सीवर टैंक का ढक्कन टूट जाने से सिपाही उसके अंदर जा गिरा था। उसको बचाने के लिए बड़ा भाई भूरा भी कूद गया था। दोनों की दम घुटने से मौत हो गई थी। देर शाम दोनों भाइयों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किए गए थे। गुरुवार को दोनों भाइयों का गांव में अंतिम संस्कार किया गया। दोनों भाइयों की एक साथ चिताएं जलने पर गांव के हर व्यक्ति की आंखें नम हो गई। उधर मंझनपुर थाने से आए साथी पुलिस कर्मियों ने सिपाही को अंतिम विदाई देकर गमगीन हो गए।