फतेहपुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत लॉजिक औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा संस्थान के तत्वावधान में प्रशिक्षण केंद्र में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 4 कंपनियों ड्रीम डिजाइनर 40, वलिशपन इंडिया 85, इन ताज बॉयोटेक 35, पुखराज हेल्थ केयर प्रा. लि. ने 20 छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया। प्लेसमेंट हेतु मेले में प्रतिभाग कर रहे लगभग 180 अभ्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया जिसमें 97 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। श्री पाल ने बताया कि छात्र-छात्रा को अपनी शिक्षा पूर्ण रोजगार के अवसर देखने चाहिए। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने से स्टूडेंट्स में आत्मविश्वास बढ़ता है और जॉब प्राप्त कर जीवन यापन करने का माध्यम मिलता है। छात्र के साथ-साथ छात्राओं को भी आगे आना चाहिए। उन्होंने ने बताया कि फैशन डिजाइनर क्षेत्र में बहुत अच्छे अवसर है अगर उन्हें कम्प्यूटर थ्री डिजाइनर के साथ जोड़ा जाए। विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू ने बताया कि रोजगार मेले से बेरोजगार छात्र-छात्राओं को रोजगार मुहैया कराया जाता है और साथ ही उनको जॉब प्राप्त कर जीवन जीने का सही मार्ग मिलता है। एमआईएस मैनेजर विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि जनपद में हर सप्ताह एक रोजगार मेले का आयोजन कर जनपद के प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके बेरोजगार छात्र-छात्राओं को रोजगार मुहैया कराया रहा है। इस मौके पर कौशल विकाश से नीलम चैहन सेवायोजन कार्यालय से शशांक पांडेय व मो. इरफान, श्रीकांत पटेल, राम द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।