फतेहपुर। पंजाब से झारखण्ड जा रहे लाखों की अवैध शराब से लदे एक ट्रक को एसटीएफ और जहानाबाद पुलिस ने पकड़ा हैं। टीम ने ट्रक चालक और परिचालक को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई हैं। एसटीएफ आगरा यूनिट के प्रभारी हुकुम सिंह, जहानाबाद थानाध्यक्ष अनुरुद्ध द्विवेदी और उनकी टीम ने बुधवार की रात थाना क्षेत्र के चिली मोड़ के पास से अवैध शराब से लदे एक ट्रक को पकड़ा। टीम ने चालक साहिल व परिचालक तस्लीम निवासी सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया हैं। टीम ने ट्रक से 40 लाख कीमत की 550 पेटी शराब बरामद की हैं। थानाध्यक्ष अनुरुद्ध द्विवेदी ने बताया की आरोपी पंजाब के लुधियाना से अवैध शराब लादकर झारखण्ड जा रहे थे। एसटीएफ प्रभारी ने बताया की पिछले कई दिनों से अवैध शराब तस्करी को शिकायते मिल रही थी। लगातार नजर रखी जा रही थी जिसके चलते लाखों की अवैध शराब पकड़ी गई हैं। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई हैं।