प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की मुख्य विकास अधिकारी ने किया बैठक

फतेहपुर। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी गैस सिलेंडर रिफिल वितरित किये जाने हेतु कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सब्सिडी के दृष्टिगत जनपद के उज्ज्वला लाभार्थियों को दीपावली के अवसर पर प्रथम निःशुल्क गैस रिफिल प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 31.12.2023 तक है। जिसके अन्तर्गत उपभोक्ता गैस रिफिल प्राप्त करने के पश्चात उनके खाते में शत-प्रतिशत सब्सिडी प्रेषित की जा रही है। उन्होंने योजना की प्रगति के सम्बन्ध में ऑयल कम्पनियों के विक्रय अधिकारियों के साथ समीक्षा के दौरान प्रगति पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि कि अवशेष उज्ज्वला लाभार्थियों को शत-प्रतिशत केवाईसी पूर्ण करने के पश्चात निःशुल्क गैस रिफिल दिनांक 31.12.2023 तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि आई.ओ.सी.एल. कम्पनी द्वारा 205935 लाभार्थियों में 71316 लाभार्थियों की के0वाई0सी0 करा 06.12.2023 तक 26245 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस रिफिल कराई गई, निःशुल्क गैस रिफिल प्राप्त करने हेतु शेष 179690 लाभार्थी है। बी.पी.सी.एल. कम्पनी द्वारा 54532 लाभार्थियों में 22846 लाभार्थियों की के0वाई0सी0, 06.12.2023 तक 6526 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस रिफिल कराई गई, निःशुल्क गैस रिफिल प्राप्त करने हेतु शेष 48006 लाभार्थी है। एच.पी.सी.एल. कम्पनी द्वारा 16926 लाभार्थियों में 5931 लाभार्थियों की के0वाई0सी0 , 06.12.2023 तक 2643 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस रिफिल कराई गई, निःशुल्क गैस रिफिल प्राप्त करने हेतु शेष 14283 लाभार्थी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि वह अपने सम्बन्धित गैस एजेन्सी से संपर्क कर दिनांक 31.12.2023 के पूर्व निःशुल्क गैस रिफिल करा ले। गैस रिफिल सब्सिडी लाभार्थियों के खाते में रिफिल लेने के पश्चात भेजी जायेगी। यदि दिनांक 31.12.2023 तक किसी लाभार्थी द्वारा गैस रिफिल नहीं प्राप्त की जाती है, तो प्रथम निःशुल्क गैस लेप्स हो जायेगी। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को यह भी सूचित किया जाता है, कि निःशुल्क रिफिल का लाभ लेने के लिये ईकेवाईसी कराना अनिवार्य है। सम्बन्धित गैस एजेन्सी से संपर्क कर रिफिल लेने के पहले ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), उपजिलाधिकारी बिन्दकी, सदर, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी एवं लीड बैंक मैंनेजर तथा विक्रय अधिकारी आई०ओ०सी०/एच०पी०सी०, वरिष्ठ निरीक्षक विविध माप विज्ञान सहित संबंधित उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.