एन०सी०सी० ग्रुप मुख्यालय कानपुर के तत्वाधान में 55 यूपी बटालियन एनसीसी, कानपुर का परमानेंट इंस्ट्रक्टर ओरियन्टेशन कोर्स कराया गया

 

 

कानपुर एन०सी०सी० ग्रुप मुख्यालय कानपुर के तत्वाधान में 55 यूपी बटालियन एनसीसी, कानपुर का परमानेंट इंस्ट्रक्टर ओरियन्टेशन कोर्स-।।। कानपुर छावनी स्थित 14 राजपूताना ओल्ड लाइन, कैम्प एरिया में सोमवार दिनांक 04 दिसम्बर 2023 से आरम्भ हुआ। इस शिविर का समापन 07 दिसम्बर 2023 को हुआ। कैम्प में 120 पी०आई० स्टाफ आगरा ग्रुप, अलीगढ़ ग्रुप. बरेली ग्रुप, गाजियाबाद ग्रुप, गोरखपुर ग्रुप, कानपुर ग्रुप, लखनऊ ग्रुप, मेरठ ग्रुप, प्रयागराज ग्रुप, वाराणसी ‘ए’ ग्रुप व वाराणसी बी ग्रुप भाग ने भाग लिया। पी०आई०ओ०सी० कोर्स में विभिन्न प्रकार के एनसीसी विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें हथियार प्रशिक्षण, ड्रिल, क्षेत्र शिल्प और युद्ध शिल्प (FCBC), मैप रीडिंग, नीति शास्त्र, सेवा और सामुदायिक विकास (एसएससीडी) गतिविधियों और राष्ट्रीय एकीकरण का प्रशिक्षण दिया गया।आज चौथे दिन कोर्स के समापन पर ब्रिगेडियर एस०पी०एस० रौतेला ग्रुप कमाण्डर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय कानपुर ने पी०आई० को पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कार वितरित कर उनका हौसला अफजाई किया और उनके कार्यों की सराहना की इसके उपरान्त ग्रुप कमान्डर साहब ने सभी पी०आई० स्टाफ का मनोबल बढाया व उनके साथ जल पान किया। कैम्प कमान्डेन्ट कर्नल समीर कुमार कौशिक, कमान अधिकारी 55 यूपी बटालियन एवं ओ०आई०सी०, पी०आई०ओ०सी०-।।। हैं। अन्त में पी०आई०ओ०सी० कोर्स के लिए आए हुए पी०आई० को एच०डी०एफ०सी० बैंक के वित्तीय प्रबंधक श्री सुनील कुमार गुप्ता ने वित्तीय प्रबन्धन के बारे में जागरूक किया और पी०आई०ओ०सी० कोर्स समाप्त घोषित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.