न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा।पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय बाँदा में बुंदेलखंड में उच्च शिक्षा की समस्याओं और समाधान रास्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । आयोजन की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफ़ेसर के .एस. कुशवाहा के द्वारा किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ हरिराम मिश्र जी , प्रोफ़ेसर संस्कृति एवं प्राच्य विद्या अध्ययन संस्थान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली थे । आदरणीय हरिराम मिश्र जी बुंदेलखंड और बाँदा के विकास के लिए बाँदा में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय और केंद्रीय चिकित्सा संस्थान की स्थापना की मांग की और सामूहिक प्रयास द्वारा शिक्षक की समस्यायों के समाधान की बात की ।
कार्यक्रम में महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिपाली गुप्ता , डॉ ओमकार चौरसिया डॉ अश्विनी कुमार शुक्ल , डॉ शशिभूषण , डॉ सूर्यकांत मिश्रा के द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 की समस्याओं और समाधान पर अपने विचार रखे । कार्यक्रम में महाविद्यालय डॉ रोहित सिंह , डॉ कुंदन सिंह , डॉ सर्वेश निगम , डॉ जितेंद्र बाजपेयी , डॉ छवि पुरवार , डॉ दिव्या सिंह , डॉ मुक्ता सिंह , डॉ अर्पण मिश्र , डॉ SN त्रिपाठी , डॉ अजय यादव डॉ सुनील यादव डॉ अंकित यादव , डॉ मुकेश भारती , डॉ रविंद्र पंत डॉ अंकुर मलिक सहित बाँदा के अन्य महाविद्यालय के तमाम शिक्षक एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रही ।
कार्यक्रम का आयोजन बुंदेलखंड टीचर असोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अशोक सिंह परिहार एवं कालेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ रमेश शुक्ल के द्वारा किया गया और संचालन डॉ राम सुबाष वर्मा के द्वारा किया गया ।