मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा वृहद शिविर का आयोजन किया गया

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा बृहद शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी में किया गया। जिसका उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर0 एन0 प्रसाद व जिला नोडल ऑफिसर एनसीडी डॉ विजय केसरवानी द्वारा फीता काटकर किया गया साथ में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी डॉ विपिन शर्मा साथ में उपस्थित रहे।
जिला नोडल ऑफिसर एनसीडी डॉ विजय केसरवानी ने बताया कि ध्यान केंद्रित करने में मुश्किलों का सामना करना।अपराध की भावनाओं का मन में उत्पन होता है तो वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है ऐसे मानसिक रोगी जिला चिकित्सालय पु0 बांदा में सोमवार, बुधवार,शुक्रवार को जाकर अपना उपचार व काउंसलिंग करा सकते हैं। मनोरोग चिकित्सक डॉ हरदयाल ने आये हुए मानसिक रोगियों का उपचार किया एवं उन्होंने बताया कि उलझन, घबराहट, बेचैनी, नींद न आना, मिर्गी के दौरे मानसिक रोग के अंतर्गत आता है तथा काउंसलिंग क्लिनिकल साइकोलाजिस्ट डा0 रिजवाना हाशमी ने किया।अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि हम मानसिक रूप से स्वस्थ रहें उसके लिए प्रातः टहलना, योग की क्रिया करना चाहिए। निशुल्क दवा वितरण एवं लोगों को मानसिक रोग की जानकारी साईकेट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ द्वारा व 191 मरीज का पंजीकरण करा अनुपम त्रिपाठी व अशोक कुमार द्वारा किया गया। जिला नोडल ऑफिसर एनसीडी डॉ विजय केसरवानी ,डॉ0 लवलेश पटेल ,डॉ0 दिनेश ने भी अपने विचार व्यक्त साथ ही सामान्य मरीजों का उपचार भी किया। अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी डॉ विपिन शर्मा द्वारा बताया गया कि शिविर से पूर्व प्रचार प्रसार करके लोगों को जागरूक किया गया है व साथ ही उन्होंने डीएमएचपी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में संजय शर्मा उदयभान सिंह, अजय द्वारा पूर्ण सहयोग किया।नेत्र परीक्षण अधिकारी पंकज नामदेव ने उदघोसक की भूमिका अदा किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.