खाद किलल्त के विरोध में कांग्रेसीयों का प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

हमीरपुर।डीएपी की किल्लत व मूल्य वृद्धि के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शुक्रवार को कांग्रेसीयों ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी अतिरिक्त अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेसियों ने किसानों को राहत देने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष हिमांशु सैनी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुचे।जहाँ उन्होंने दिए ज्ञापन में कहा कि किसानों की सबसे बड़ी जरूरत खाद है। लेकिन किसानों को खाद उपलब्ध कराने में कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है। किसान परेशान हाल भटक रहा है। डीएपी खाद का मूल्य बढा दिया गया है। खाद की बोरी छोटी हो गई है, इसके बावजूद खाद की अनुपलब्धता से किसान चिन्तित परेशान हाल है। खाद न मिलने से किसान समुचित तरीके से खेती नही कर पा रहा है। मांग है कि किसानों के लिए खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।           इस दौरान देवेंद्र मोहन चौबे,अरविन्द कुमार वर्मा, अजीत बहादुर साहू, योगेंद्र निषाद रघुबीर शरण द्विवेदी, रामजीवन सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.