स्पोर्टस कोटे से सेना में चयनित अंजली और पवन को किया गया सम्मानित   

हमीरपुर। खेलो इंडिया खेलो के तहत राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में एथलीट के जरिए धाक जमा चुकी किसान की बेटी का सेंट्रल मिलिट्री फोर्स (सीएमपी) में खेलकूद कोटे से चयन होने पर शुक्रवार को स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गरीब परिवार की इस बेटी के साथ एयरफोर्स में चयनित होनहार युवक को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डा.नागेंद्र नाथ यादव ने कहा गरीब परिवार अंजली कड़ी मेहनत के बल पर इस मुकाम पर पहुंची है। ऐसी प्रतिभाएं ही जिले का नाम रोशन करती हैं। नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद ने कहा कि अंजली को इस बात पर बधाई दी कि गरीबी के अभाव में प्रतिनिधि हेलापुर गांव से रोजाना सुबह छह बजे यहां साइकिल से 10 किमी का सफर कर दौड़ लगाने आती थी। कहा इसके पिता भी गुजर चुके हैं। लेकिन लगन और कड़ी मेहनत का नतीजा है कि आज इसने हम सबको आत्मसम्मान से भर दिया है। उन्होंने स्टेडियम की पुरानी यादों को ताजा किया कहा एक दिन उन लोगों के योगा की चटाई लांग जम्प के निकट लगी थी। उस समय यह बेटी आई और कहने लगी अंकल जी आप लोग अगर अपनी चटाई थोड़ा दूर पर लगा लें तो वह इसमें प्रैक्टिस कर ले। दो दिन पहले ही जानकारी हुई कि इसका चयन सीएमपी में हुआ हुआ है तो सभी लोगों ने तय किया कि इसे सम्मानित किया जाए। कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले डा.पुष्पेंद्र सिंह ने कहा जब कोई यहां से खेलने के बाद  लंबी उडान भरता है तो खुशी होती है। उन्होंने कहा अंजली और शहर निवासी रविशंकर मिश्रा के पुत्र पवन बेफ्रिक होकर ट्रैनिंग करें और उन लोगों के मोबाइल नंबर ले लें। परिवार में किसी प्रकार की समस्या पर फोन करें हर संभव मदद की जाएगी। श्रीविद्घा मंदिर इंटर कालेज के प्रबंधक सुरेश शर्मा उर्फ मुन्ना भइया ने कहा इस स्टेडियम की प्रतिभाओं के आगे बढ़ने पर गर्व का अनुभव हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन राजकीय डिग्री कालेज मौदहा के प्राचार्य डा.चंदन पांडेय ने किया। कार्यक्रम के बाद अंजली और पवन को एडीएम नागेंद्र नाथ, चेयरमैन कुलदीप निषाद व क्रीड़ाधिकारी ब्रजेश सोनी, आबकारी अधिकारी अवेधश राम सहित अन्य ने मोमेंटो, ट्रैकसूट, सूटकेश जैसे उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर महोबा केवीके के अध्यक्ष डा.एसके सोनकर, रवि सचान, संदीप बाजपेयी, देवेंद्र मोहन चौबे, रामबली भदौरिया, नीरज कश्यप, रामअवतार पहलवान, रामप्रकाश तिवारी, श्याम पांडेय, प्रधान बवाली पाल, संतोष सचान, अश्वनी कुमार प्रजापति एड., प्रमोद द्विवेदी, मोनू सिंह आदि मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.