विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी जिलाधिकारी ने किया अवलोकन

हमीरपुर।विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उo प्रo शासन द्वारा प्रायोजित जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों हेतु जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे किया गया।जिसमें 100 से अधिक मॉडल  का प्रदर्शन किया गया।
      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने मॉडल प्रदर्शनी एवं कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए लगाए गए मॉडल की तारीफ करते हुए  कहा कि बच्चो द्वारा मानव जीवन के लिए बेहतर प्रयोग हेतु प्रदर्शन किया गया और कहा कि बच्चो के अंदर उत्सुकता बनी रहेगी तो अपने परिवार समाज और देश का नाम रोशन करेंगे।सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ मनोज कुमार प्रजापति ने मॉडल को व्यवहारिक और प्रायोगिक बताया और कहा कि आज के समाज मे उनका उपयोग कर बच्चे दुनिया मे अपने देश का नाम रोशन करेंगे जल सरंक्षण भौतिक विज्ञान जैविक खेती पर अभिनव प्रयोग और तन्मयता के साथ मॉडल तैयार किये है।सदर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने कहा कि उद्देश्य पूर्ण मॉडल बनाये गए बच्चो ने समर्पित भाव से गुरु जनों के मार्गदर्शन में कार्य किया है।मॉडल प्रदर्शनी में सरस्वती बाल मंदिर के अतुल राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 5हजार रुपये,प्रखर सक्सेना ने द्वतीय स्थान प्राप्त कर 3हजार  रुपए,सेठ छोटलाल एकेडमी के आदर्श सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 2 हजार रुपये साध्वी तिवारी ने सांत्वना पृरस्कार एक हजार व इंडस वैली पब्लिक स्कूल राठ के निखिल कुमार को एक हजार रुपये से पुरष्कृत किया गया। इसके अलावा मुस्कान निषाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हमीरपुर ,आर्यन अग्रवाल,श्रष्टि सिंह शशांक सेन ,शुभांगी गुप्ता,ब्यूटी सिंह ,आराधना,हर्षित,समीक्षा निषाद ,जतिन कुमार कुल 15 बच्चो का चयन मंडल स्तर के लिए किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.