सत्ता मे आने के बाद भाजपा भगवान श्रीराम को भूल चुकी- मनोज

फतेहपुर। न्यूज वाणी अखिल भारत हिन्दू महासभा की मासिक बैठक आईटीआई रोड़ स्थित कैम्प कार्यालय मे जिलाध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी। बैठक मे संगठन मजबूती व 6 दिसम्बर को विजय दिवस मनाये जाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुयी। बैठक मे प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 6 दिसम्बर को महासभा के कार्यकर्ता एकत्रित होकर अयोध्या मे शीघ्र ही मंदिर निर्माण हेतु संसद मे बिल बनवाकर कानून पास कराने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा। श्री त्रिवेदी ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण विषय है कि राममंदिर निर्माण का संकल्प लेकर सत्ता मे आई भाजपा साढे चार साल बीत जाने के बाद भी मौन साधकर भगवान श्रीराम को भूल चुकी है जिसे हिन्दू महासभा व समस्त हिन्दू जनमानस अपमान समझ रहा है। जिलाध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला ने कहा कि 6 दिसम्बर को संकट मोचन हनुमान मंदिर पटेल नगर मे एकत्रित होकर भगवान की आरती करके उक्त तिथि को प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपकर धूमधाम से विजय दिवस मनाया जायेगा। इस मौके पर जिला प्रवक्ता स्वामी रामआसरे आर्य, करन सिंह पटेल, बब्लू मिश्रा, अतुल दीक्षित, मुन्नू मिश्रा, शिवाकान्त तिवारी, संतोष नेता, श्रीराम लोधी, प्रतिपाल सिंह, फूलसिंह पटेल, यसके गुप्ता, सुमन सिंह, सरिता, दयावती, ऊषा देवी, शकुन्तला देवी, रीता देवी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.