करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के विरोध में करणी सैनिको ने रैली निकाल कर जताया आक्रोश
न्यूज़ वाणी
ब्यूरो शोएब खान
दुर्गावती कैमूर जिला के स्थानीय प्रखंड दुर्गावती मेशुक्रवार के दिन राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर राजस्थान के राजपूतों में जबरदस्त आक्रोश दिख रहा है है। वही स्थानिय प्रखण्ड करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की दोपहर नेशनल हाईवे स्थित मनोहरपुर मोड़ से दुर्गावती रेलवे स्टेशन तक लगभग 5 किलोमीटर का पैदल मार्च निकाला । ज्ञात हो कि राजस्थान के जयपुर में गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी बीते 5 दिसम्बर को हुई थी ।इस हत्या के बाद जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। बिहार के कई जिलों में मौत के बाद प्रदर्शन किए गए थे।
इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है।
कैमूर मे करणी सेना के जिला सचिव विवेक सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हम चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सजा दी जाए।
बता दें कि गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई है। राजस्थान पुलिस ने कहा था कि गोगामेड़ी की हत्या का एक आरोपी हरियाणा और दूसरा राजस्थान का है। इस आक्रोश मार्च में कैमूर किसान जिला अध्यक्ष हरिजी सिंह , नेता शिवम प्रताप सिंह प्रिंस सिंह विक्की सिंह ओम सिंह , रोशन सिंह संदीप सिंह, रौशन सिंह, प्रदीप सिंह, गोलू सिंह, सिद्धांत सिंह, विराट सिंह, राहुल बाबा, विक्की सिंह, प्रिंस सिंह सहित सैकड़ों करणी सैनिकों सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।