विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंर्तगत पीएम आवास के लाभार्थियो ने किया भूमि पूजन

 

न्यूज़ वाणी

संवाददाता ओमप्रकाश गौतम

अतर्रा/बांदा। जिला विकास अभिकरण (डूंडा) द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंर्तगत नगर पालिका परिषद अतर्रा में प्रधानमन्त्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया साथ भूमि पूजन किया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकारी योजनाओं और लाभ को उन लोगों तक पहुंचाना है, जो पीछे रह गए हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ऑन-स्पॉट सेवाओं के एक भाग के रूप में ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों में आईईसी वैन के रुकने के स्थानों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 26 नवंबर 2023 तक, 995 ग्राम पंचायतों में 5,470 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें 7,82,000 से अधिक लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई।
कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा संजय सिंह, विधायक ओम मणी वर्मा, चैयरमैन अतर्रा संगीता निराला, मण्डल अध्यक्ष वेद निराला,महामंत्री दीन दयाल द्विवेदी, परियोजना अधिकारी,अधिशासी अधिकारी राम सिंह समस्त सभासद एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.