आईफोन यूजर्स को अलर्ट: हैकर्स के निशाने पर कीबोर्ड की मदद से सेकेंडों में हैक हो सकते हैं फोन

 

देश: iPhone यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट है। एक कीबोर्ड के जरिए iPhone की सिक्योरिटी को बायपास किया जा सकता है। कीबोर्ड बायपास करके यूजर्स की एक्टिविटी पर नजर रखा जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कीबोर्ड एप, एप स्टोर पर मौजूद है और इसे एपल ने चेक भी किया है, हालांकि आपके आईफोन के हैक होने का खतरा तभी है जब आप अपने फोन में कोई थर्ड पार्टी कीबोर्ड एप इंस्टॉल करते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह के एप्स दूसरे तरीके से भी फोन में पहुंचते हैं। जब कोई डेवलपर अपने एप को आईओएस पर टेस्ट करता है तो वह इस कीबोर्ड एप को फोन में इंस्टॉल कर सकता है। एक बार फोन में इंस्टॉल होने के बाद यह एप टाइप होने वाले सभी शब्दों को रिकॉर्ड करता है।

 

 

 

इसके अलावा फोन से भेजे जाने वाले सभी मैसेज, ब्राउजिंग हिस्ट्री, बैंक डिटेल और फोन में मौजूद सभी जानकारी इकट्ठा करता है। सिक्योरिटी फर्म Certo Software ने इसकी जानकारी दी है। इस तरह के कीबोर्ड एप्स में stalkerware है जो कि एक स्पाईवेयर यानी जासूसी करने वाला सॉफ्टवेयर है। इस स्पाईवेयर को सीधे एप स्टोर से लोगों के फोन में नहीं पहुंचाया जा सकता, इसलिए इन्हें फोन में इंस्टॉल करने के लिए टेस्टिंग मोड की मदद ली जाती है। आईओएस में बीटा टेस्टिंग के लिए TestFlight का इस्तेमाल होता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Apple की TestFlight सर्विस एक ऑनलाइन सर्विस है जहां डेवलपर्स अपने एप को एप स्टोर पर पब्लिश करने से पहले टेस्ट करते हैं। अब हैकर्स इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल यूजर्स के फोन में मैलवेयर को इंस्टॉल करने के लिए कर रहे हैं।

 

 

एक्सपर्ट ने इस तरह के स्कैम से बचने के लिए लोगों को कुछ सुझाव देते हैं। उन्होंने कहा है कि यदि आप अपने फोन में किसी भी तरह के थर्ड पार्टी कीबोर्ड एप जैसे swiftkey का इस्तेमाल कर रहे हैं तो तुरंत बंद कर दें और एप को डिलीट करें। इसके अलावा यदि आपको समझ नहीं आ रहा है कि फोन में आप थर्ड पार्टी कीबोर्ड यूज कर रहे हैं या एपल का कीबोर्ड तो फोन की सेटिंग में General में जाकर Keyboard में जाएं। वहां आपको सभी कीबोर्ड दिख जाएंगे। जो थर्ड पार्टी कीबोर्ड है उसे डिलीट कर दें।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.