फतेहपुर। शहर के आबू नगर में विद्या त्रिपाठी इंटर कॉलेज में बाल मेला एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से इंटर तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया और कबड्डी, खो-खो, कुर्सी दौड़, मेंढक दौड़, जैसे खेलों का आयोजन किया गया। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमारी सोनी के द्वारा विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। वही प्रधानाचार्य राजकुमारी सोनी ने बताया कि इस बार 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर दीपावली पर्व पड़ जाने के कारण बच्चों के द्वारा बाल दिवस सही तरीके से नहीं मनाया जा सका। लिहाजा बच्चों के उत्साह को देखते हुए बाल मेला और क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था।इस अवसर पर प्रबंधक सुषमा तिवारी, संचालक कृष्ण कुमार तिवारी,दीपाली सहित तमाम शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।