मलवां थाने में एडीएम व एएसपी ने सुनी समस्याएं

फतेहपुर। संपूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना मलवा में अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने आम जन मानस कि समस्याएं सुनी। समस्याओ के तत्काल निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियो को दिए। एडीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लें और प्राथमिकता के आधार पर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने थाना समाधान दिवस के रजिस्टर का अवलोकन कर पूर्व में प्राप्त हुई शिकायतों के निस्तारण की स्थिति को भी परखा। जिले में आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल 81 शिकायती पत्र प्राप्त हुए , जिसमें 59 राजस्व से सम्बन्धित, 22 पुलिस से सम्बन्धित थे। जिनमे राजस्व से सम्बन्धित 2 व पुलिस से सम्बन्धित कुल 3 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.