फतेहपुर । सदस्य, अल्पसंख्यक आयोग, लखनऊ डा० हैदर अब्बास चाँद का जनपद आगमन हुआ, जिसमें सदस्य द्वारा प्रशान्त साहू, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, से जनपद में संचालित योजनाओं के विषय मे चर्चा की गयी एंव वक्फ सम्पत्तियों पर हो रहे अवैध कब्ज़े को मुक्त कराने हेतु सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाने के निर्देश दिये गये इसके अतिरिक्त अल्पसंख्यकों को सरकार द्वारा जिन भी योजनाओं से लाभान्वित कराया जा रहा है, उसमें किसी प्रकार का भेद-भाव न होने के निर्देश दिये गये है जिससे पात्र लाभार्थी किसी सरकारी योजना से वंचित न रहने पाये। उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद के आधीन संचालित राज्यानुदानित मदरसों में नियुक्ति योग्यता के आधार पर पारदर्शिता से कराये जाने के निर्देश दिये गये एंव पूर्व से कार्यरत शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अंकपत्र / अभिलेखों के सत्यापन हेतु निर्देशित किया गया, जिसमें सदस्य के साथ सै० अरशद आब्दी, सै० काशिफ हुसैनी (एडवोकेट), इमरान एंव स्थानीय अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ अल्पसंख्यक कल्याण एंव वक्फ विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। अन्त में सदस्य की आज्ञानुसार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को धन्यवाद अर्पित किया गया।