सभी को सभी योजनाओं का लाभ देना सरकार की प्राथमिकता

 

न्यूज़ वाणी

 

मिर्ज़ापुर। यदि हम ने आप सभी का वोट लेकर सांसद बनी और सरकार बनाई है तो आपको सरकार की सारी सुविधाओं का लाभ जिसके लिए आप पात्र हैं बिना किसी कार्यालय का चक्कर लगाए आपके घर तक पहुंचे और आप स्वस्थ और खुशहाल रहें क्योंकि स्वस्थ भारत ही सन 2047 तक विकसित भारत बनेगा यही मोदी की गारंटी और हमारे सरकार का उद्देश्य है उक्त बातें शनिवार को सायंकाल राजगढ़ ब्लाक के धौरहा ग्राम में विकसित भारत संकल्प यात्रा एलईडी बैंक एवं सांसद स्वास्थ्य सेवा वैन का उद्घाटन करने के पश्चात उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए मिर्जापुर की संसद एवं केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कही उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर झारखंड से शुरू होकर इस यात्रा से आप तक लाखों लोगों ने सरकार की कार्य योजनाओं का लाभ लिया और योजनाएं उनके घर तक पहुंची क्योंकि इस यात्रा के दौरान मोदी की गारंटी वाला वैन आम जनता के घर तक पहुंच रहा है और वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहा है।
सांसद ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र का कोई व्यक्ति अस्वस्थ ना रहे इसके लिए उन्होंने पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय से कहकर पेट्रोनेट एलएमजी लिमिटेड एवं हंस फाउंडेशन के सहयोग से स्वास्थ्य वैन को चालू किया है जो गांव-गांव जाकर लोगों का इलाज कर रहा है और आने वाले समय में स्वास्थ्य के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी व्यापक परिवर्तन इस क्षेत्र को देखने को मिलेगा यह मेरा संकल्प है।
इस अवसर पर जिले की मुख्य विकास अधिकारी श्री लक्ष्मी वीएस खंड विकास अधिकारी रामाकांत ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ग्राम प्रधान तारा देवी चिकित्सा अधिकारी राजगढ़ पवन कश्यप अपना दल नेता दुखरन सिंह पटेल रविशंकर सिंह रमेश पटेल धर्मेंद्र पटेल पंकज पटेल ओपी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लोटन बिन्द एवं संचालन एडियो एजी राजगढ़ संतोष कुशवाहा ने किया।

25 महिलाओं को किया सम्मानित
भारत संकल्प यात्रा एवं सांसद स्वास्थ्य सेवा के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने क्षेत्र की 25 महिलाओं को सम्मानित किया सबसे पहले माननीय सांसद ने पांच महिलाओं को सैनिटरी पैड देकर तो रंजना देवी श्रीदेवी गीता देवी सुदामा देवी को प्रधानमंत्री आवास की चाबी देकर वैजयंती देवी को मुख्यमंत्री की चाबी देकर तो धर्मावती देवी श्रीदेवी सुनीता देवी फुल कली को शौचालय की सौगात लालचंद ज्ञानवती रामनाथ बिंदु देवी को स्मार्ट कार्ड देकर सम्मानित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.