न्यायालय में फर्जी तरह से वाद दायर कर लोगों से ठगी करने वाला एक अन्य शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा न्यायालय में फर्जी तरह से वाद दायर कर लोगों से ठगी करने वाले एक अन्य शातिर अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना/ गिरफ्तारी का संक्षिप्त
जनपद मथुरा निवासी वादी रुपचन्द्र पुत्र जगजीस सिंह द्वारा थाना सिविल लाइन पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 13.04.2023 को एडवोकेट दीपक यादव रजिस्ट्रेशन नं0 1781/2006 द्वारा मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी/ एसटी एक्ट इटावा के यहां उसके विरुद्ध एक परिवाद दायर किया था । जब वादी द्वारा उक्त एडवोकेट के रजिस्ट्रेशन नं0 का सत्यापन किया गया तो उक्त रजिस्ट्रेशन नं0 किसी अन्य वकील के नाम पजींकृत था तथा वकालतनामा पर अंकित मो0 नं0 भी किसी अन्य व्यक्ति के नाम दर्ज था । बार काउन्सिल ऑफ उत्तरप्रदेश इलाहाबाद में भी उक्त रजिस्ट्रेशन नं0 से कोई वकील दर्ज नही है । वादी की तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 78/2023 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया जिसके क्रम में दिनांक 09.12.2023 को अभियुक्त सीताराम एवं प्रतीक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा प्रकाश में आये 01 अन्य अभियुक्त प्रेमचन्द पुत्र रामकिशन की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयारत थी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 78/2023 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त प्रेमचन्द पुत्र रामकिशन को दिनांक 10.12.2023 को उसके घर ग्राम सिसाहट से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1. प्रेमचन्द पुत्र रामकिशन निवासी सिसाहट थाना जसवन्तनगर इटावा
पंजीकृत अभियोग.1. मु0अ0सं0 78/2023 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवि थाना सिविल लाइऩ जनपद इटावा। पुलिस टीम में निरीक्षक यशवन्त सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन, उ0नि0 ललित कुमार मय टीम ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.