विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विधायक ने बच्चो को खिलाई खीर

फतेहपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी सी.इंदुमती के मार्गदर्शन व पर्वेक्षण में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जनपद के विकास खण्ड तेलियानी के ग्राम पंचायत जखनी, कांधी, ब्लाक भिटौरा के ग्राम पंचायत बड़ागांव, चंदीपुर, ब्लॉक हथगाम के ग्राम पंचायत सेमरा मानपुर, चायमालपुर, ब्लॉक बहुआ के ग्राम पंचायत अयाह, बरौंहा, ब्लॉक धाता के ग्राम पंचायत पौली, केशवरायपुर(केवटमई), ब्लॉक मलवा के ग्राम पंचायत अलियाबाद, हरदौली, ब्लॉक खजुहा के ग्राम पंचायत बागबादशाही खजुहा, नंदापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन कैम्प/प्रचार वाहन के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में नागरिको ने उत्साह के साथ सहभागिता किया और जागरूक होने के साथ योजनाओं से लाभान्वित भी हुए। आजादी के 100वीं वर्षगाठ 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परिकल्पना को आगे बढ़ाने दिशा में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ एक महत्वपूर्ण कड़ी है। विधायक खागा कृष्णा पासवान व ब्लाक प्रमुख धाता विकास खण्ड धाता के ग्राम पंचायत पौली, केशवरायपुर (केवटमई) में आयोजित कार्यक्रम में विधायक कृष्णा पासवान ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि जनता की भलाई के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से छूटे पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाना, साथ ही जनता की भलाई के लिए जो योजनाएं चल रही है वह जन जन तक पहुंचे और नागरिकों को योजनाओ की जानकारी हो। जिससे कि नागरिक जागरूक होकर योजनाओ का लाभ उठा सके। उन्होने बच्चो को खीर खिलाकर अन्नप्रासन व गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर पोषण किट वितरित किया। विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को यथा-मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय, घरौनी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के स्वीकृत प्रमाण-पत्र का वितरण किये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.