गुरुनानक का धूमधाम से मनाया गया 554वां प्रकाश पर्व

फतेहपुर। नगर के गुरद्वारा पर गुरुनानक का 554 पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया जहाँ लोगो ने भंडारे का आयोजन किया वही लोगी ने प्रसाद चखा। रविवार को नगर के गांधी चैराहे के समीप बने गुरुद्वारा में गुरुनानक की 554 वा जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई वही ज्ञानी अरविंद सिंह जी ने बताया प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा को जगत गुरु गुरुनानक देव जी का प्रकाश उत्सव मनाया जाता है । गुरुनानक देव जी का अवतरण संवत 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन माता तृप्ता देवी जी पिता मेहता कालू जी के घर ननकाना साहिब में हुआ ,गुरुनानक देव जी की महानता के दर्शन बचपन से दिखने लगें, गुरुनानक देव जी ने 11 साल की उम्र जनेऊ धारण करवाने की रीत का पालन किया जा रहा था उसका विरोध किया और कहा , पंडित जी ’जनेऊ पहनने से हम लोगो का दूसरा जन्म होता है जिसको आप आध्यात्मिक जन्म कहते है तो जनेऊ भी किसी और किस्म का होना चाहिए ,जो आत्मा को बांध सके ,आप जो जनेऊ दे रहे है वो कपास के धागे का है जो कि मैला हो जाएगा, टूट जाएगा, मरते समय शरीर के साथ चिता में जल जाएगा, उन्होंने पंडित से कहा कि फिर जनेऊ आत्मिक जन्म के लिए कैसे हुआ, फिर उन्होंने जनेऊ धारण नही किया। गुरुद्वारा के प्रकाश पर्व में मनाए सभी कार्यक्रम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह की अगुवाई में मनाये गए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से फतेहपुर गुरुद्वारा प्रधान चरनजीत सिंह, जे पी सिंह, परमजीत सिंह, नरिंदर सिंह, फतेहपुर ज्ञानी गुरवचन सिंह, कुलवंत सिंह, मंजीत सिंह, सीमा सलूजा, रानी, रंजीत कौर, रीना, राजेश कोल्ही महिलाओं में हरजीत कौर, मंजीत कौर, हरविंदर कौर, जसवीर कौर, ईशर कौर, खुशी, सिल्की अन्य सयुक्त रूप से संगत उपस्थित रही।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.