बरेली में तेज रफ्तार में जा रही कार अचानक टायर फटने से बेकाबू हो गई। डिवाइडर को पार कर हाईवे के दूसरी ओर डंपर से टकरा गई। इससे कार में आग लग गई और डंपर का डीजल टैंक फटने से यह आग और भड़क गई। हादसे के बाद कार के दरवाजे लॉक होने से उसमें सवार लोग बाहर नहीं निकल सके। कार के अंदर ही वह जिंदा जल गए। आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार और एआरटीओ प्रवर्तन जेपी गुप्ता की टीम ने रविवार को घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। प्रारंभिक जांच में इन तथ्यों की पुष्टि हुई है।
टीम ने आसपास के लोगों से बात की और दोनों वाहनों का तकनीकी मुआयना किया। जांच रिपोर्ट परिवहन आयुक्त को भेज दी गई है। जांच में यह भी पाया गया है कि चालक फुरकान तेज रफ्तार और लापरवाही से कार चला रहा था। कार पेट्रोल और सीएनजी में पास थी। आसपास नहीं है ब्लैक स्पॉट, औसत गति 80 किमी प्रति घंटा गांव दभौरा खंजनपुर के पास जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां आसपास कोई ब्लैक स्पॉट नहीं है। नेशनल हाईवे पर यहां औसत रफ्तार 80 किमी प्रति घंटा की है। कोई घुमाव भी नहीं है। जांच में पाया गया है कि हादसे के दौरान कार की गति औसत गति से ज्यादा थी। ऐसे में हादसे की वीभत्सता और बढ़ गई।