एसएसवी इण्टर कॉलेज में तीन प्रतियोगिता हुई आयोजित

 

न्यूज वाणी ब्यूरो 

 

हापुड़। एसएसवी इण्टर कॉलेज में एक दिन में तीन प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञानदायिनी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। इनमें प्रथम प्रतियोगिता जनपद स्तरीय भारतीय भाषा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भाषा, स्लोगन, निबंध, लोकनृत्य, लोकगायन, प्रदर्शनी के इवेंट्स प्रस्तुत किए गए। राजकीय इंटर कॉलेज बड़ौदा हिन्दुवान की प्रवक्ता एवं नोडल अधिकारी जनपदीय भारतीय भाषा उत्सव डॉक्टर जया मिश्रा, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शैलेंद्र कुमार प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बड़ौदा हिन्दुवान, एवं मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार उपाध्याय जिला विद्यालय निरीक्षक, मोहित वशिष्ठ प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सिखेड़ा, हापुड उपस्थित थे। द्वितीय प्रतियोगिता मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए स्वीप कार्यक्रम तहसील स्तरीय आयोजित किया गया। इसमें पेंटिंग प्रतियोगिता की गई। स्वीप जिला समन्वयक जयवीर सिंह पूर्व प्राचार्य डायट हापुड़ एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित हुए। तृतीय प्रतियोगिता में जनपद स्तरीय टीएलएन प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें जिला समन्वयक समग्र दीपा तोमर उपस्थित हुईं। इन प्रतियोगिताओ में भारत की विभिन्न भाषाओं में अभिवादन प्रतियोगिता में मोहिनी अग्रवाल प्रथम एवं अलीशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया दोनों बालिकाएं एसएसवी इंटर कॉलेज की हैं। विभिन्न भाषाओ में स्लोगन प्रतियोगिता में गुंजन सिंह (एकेपी)ने प्रथम स्थान, अक्शा (एस एस वी) नए द्वितीय स्थान एवं शिरीन (जेकेपी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्षेत्रीय भाषाओं में भाषण प्रतियोगिता में अलीशा (एसएसवी) ने प्रथम स्थान शुएब (सीटीसी )ने द्वितीय स्थान एवं मोहम्मद कैफ (सीटीसी )ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभिन्न भाषाओं में कविता पाठ में बुशरा (एकेपी) ने प्रथम, स्थान माही (एकेपी)द्वितीय स्थान एवं आयशा (एस एस वी)ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभिन्न भाषाओं में कहानी प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में माही प्रथम स्थान सामिया द्वितीय स्थान एवं पायल तृतीय स्थान सभी (एकेपी) प्राप्त किया। विभिन्न भाषाओं में कहानी प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में अंशिका प्रथम स्थान अंजलि द्वितीय स्थान एवं हर्षिका ने तृतीय स्थान (सभी एस एस वी) प्राप्त किया। विभिन्न भाषाओं में निबंध प्रतियोगिता में आफरीन जीआईसी शेखपुर प्रथम स्थान, उजमा (एकेपी) ने द्वितीय स्थान, एवं सुमित (सीटीसी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभिन्न भाषाओं में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में फायना (एकेपी) ने प्रथम, (एसएसवी) द्वितीय स्थान एवं पूजा तेवतिया (एकेपी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य प्रतियोगिता में खुशी भारती ने प्रथम स्थान, शिल्पी चौधरी ने द्वितीय स्थान एवं निशा (एकेपी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक गायन में अक्षरा (जेकेपी) ने प्रथम स्थान, समीरा, यशा, जीनत (सामूहिक) (जीआईसी शेखपुर) ने द्वितीय स्थान एवं सिमरन (एसएसवी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कभी सुब्रमण्यम के जीवनी प्रतियोगिता में सिया प्रथम स्थान शैली द्वितीय स्थान एवं सलोनी तृतीय स्थान (एसएसवी) ने प्राप्त किया। मंच का संचालन सब के वरिष्ठ प्रवक्ता विष्णु दत्त शर्मा ने किया। इन प्रतियोगिता को संपन्न कराने में डॉक्टर सीमा निगम, नीलिमा वर्मा, रमेश यादव, भारत भूषण वत्स, कृष्ण पाल मीडिया प्रभारी,चंद्रजीत कुमार, रणजीत सिंह यादव, संगीता,सरस्वती पाण्डेय, अखिलेश, कैलाश नाथ पाण्डेय, राजेश कुमार रजक एवं विधि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर एसएसवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने सभी अतिथियों और विभिन्न विद्यालय से आए हुए शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले अपने विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.