महामहिम राष्ट्रपति को भारतीय किसान यूनियन ने भेजा ज्ञापन
फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ता नहर कॉलोनी में एकत्रित हुए इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें इन लोगों ने कहा कि किसान नेता युद्ध वीर सिंह को 29 नवंबर को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यह दावा करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया कि वह 2020-21 के दिल्ली में ऐतिहासिक किसान संघर्ष से संबंधित मामलों में आरोपी हैं। इस कार्यवाही के कारण अंतरराष्ट्रीय किसान सम्मेलन में भाग लेने के लिए कोलंबिया जाने वाली उनकी उड़ान छूट गई। हालांकि बाद में किसान आंदोलन के कड़े विरोध के कारण दिल्ली पुलिस को उन्हें रिहा करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इन लोगों ने कहा कि हाल ही में युद्ध वीर सिंह की हिरासत के संदर्भ में एसकेएम को पता चला है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली संघर्ष से संबंधित मामलों में एसकेएम नेताओं के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। इन लोगों ने केंद्रीय गृहमंत्री से मांग किया है की लोकतंत्र में पारदर्शिता बढ़ाते हुए सभी लुक आउट नोटिस को सार्वजनिक करें। इन लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि केंद्र सरकार को उन नौकरशाहों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दें जिन्होंने प्रतिशोध की भावना से काम किया है और किसान कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामलों में हेर फेर करने की साजिश रची है। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पप्पू सिंह, जिला महासचिव नवल सिंह पटेल, सुरेंद्र सिंह पटेल, कप्तान सिंह यादव, मुन्ना शेख, जितेंद्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।