फतेहपुर। महिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका रेखा रानी की उपस्थिति में महिला चिकित्सालय में 23 नवजात जन्मी बालिकाओ की माँ को बेबी किट, कम्बल, मासकीटो बैड, खिलौना माँ के लिये साड़ी आदि सामग्री बाँटी गयी। बच्चियों के माता व पिता को कन्या सुमंगला योजना के लाभ बताये और रेखा रानी के द्वारा इन बेटियों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। रेखा रानी के द्वारा अपने कार्यालय के स्टॉफ का भी निर्देशित किया कि जिन माता व पिता के बच्चियो जन्म ली है सभी को कन्या सुमंगला योजना से जोड़ा जाए बच्चियो व महिलाओं के कल्याण के लिये शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को अधिक से अधिक लाभ ले। इस कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग की चल रही कल्याणकारी योजनाओ के पम्पलेट वितरित किये गये। इस कार्यक्रम में पूनम तिवारी महिला कल्याण अधिकारी, सरिता भारती जिला समन्वयक एवं महिला चिकित्सालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।