शिक्षा के साथ साथ खेल कूद भी आवश्यक-अतुल निगम

 

न्यूज वाणी

व्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज वाण इटावा जी आईसी ग्राउंड इटावा पर हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मुख्य अतिथि सचिव जिला अपराध निरोधक कमेटी इटावा अतुल निगम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि का कार्यक्रम आयोजक और इसीए के अध्यक्ष सर्वेश चौहान और जनपद के प्रमुख व्यवसाई राजेश अरोरा ने प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।मुख्य अतिथि अतुल निगम ने सर्वेश चौहान के द्वारा इस आयोजन की जानकारी ली जिसमें उन्होंने बताया कि वह क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन समय समय पर करते रहते है और उनकी पूरी व्यवस्था उनके और सहयोगियों के द्वारा ही की जाती है।उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट स्वर्गीय श्री रामचंद्र जी की स्मृति में हो रहा है और बच्चों का क्रिकेट खेल से लगाव भी है और उनका उत्साहवर्धन भी होता है।

मुख्य अतिथि अतुल निगम ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल कूद भी आवश्यक हैं।उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।उन्होंने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सर्वेश चौहान और राजेश अरोरा के साथ मिल कर संयुक्त रूप से प्रदान किया।मुख्य अतिथि के साथ आए विकास राजपूत पब्लिक रिलेशन ऑफिसर और एडवोकेट विवेक राजपूत ने भी इस आयोजन की भूरि भूरि प्रशंशा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.